डीएनए हिंदी: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला को अपनी जन्मभूमि मिल गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्री राम जन्मभूमि संभवत: विश्व में पहला ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें किसी राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही राष्ट्र में, अपने आराध्य की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए इतने वर्षों और इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज आत्मा प्रफुल्लित इस बात से है कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था. प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई. मन भावुक है, निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे. आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है. हर मन में राम नाम है. हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है. हर जुबान राम नाम जप रही है. रोम-रोम में राम रमे हैं. ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं.'
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha: पूरा हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह, प्रधानमंत्री के उद्गार- 'हमारे राम आ गए'
'हर ग्राम अयोध्या धाम'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है. हर मार्ग श्रीराम जन्मभूमि की तरफ आ रहा है. हर जीभ राम-राम जप रही है. पूरा राष्ट्र राममय है. ऐसा लगता है, हम त्रेता युग में आ गए हैं. राम मंदिर बनाने के लिए संतों सन्यासियों पुजारियों, नागाओं, निहंगों, बुद्धिजीवियों, राजनेताओं सभी समाज के लोगों ने खुद को समर्पित कर दिया. मंदिर वहीं बना है, जहां का संकल्प किया था.
इसे भी पढ़ें- PM Modi In Ram Mandir: रामलला के सामने भाव विभोर हुए पीएम नरेंद्र मोदी, साष्टांग दंडवत हो किया प्रणाम
भावुक हो गए सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'आज का दिन मेरे निजी जीवन के लिए सबसे बड़े आनंद का अवसर है. यह श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति का संकल्प ही था, जिसने मुझे पूज्य गुरुदेव, राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत श्री अवेद्यनाथ जी महाराज का पुण्य सान्निध्य प्राप्त कराया.' सीएम योगी भाषण देते वक्त भावुक हो गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.