Azam Khan 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा, उन्हें लेने नहीं पहुंचा सपा का कोई बड़ा नेता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2022, 09:04 AM IST

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान. (फोटो-PTI)

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए. गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी. 

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए. वह उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद थे. देर रात उनकी रिहाई का आदेश जेल पहुंचा था. सुबह जेल में कागजी कार्रवाई पूरी होते ही उन्हें रिहा कर दिया गया. आजम खान के दोनों बेटे और शिवपाल यादव सीतापुर जेल उन्हें लेने पहुंचे थे. हालांकि सपा का कोई भी बड़ा नेता इस दौरान मौजूद नहीं दिखा.  

आजम के खिलाफ 88 मामले दर्ज 
आजम खान के खिलाफ 88 मामले दर्ज हैं. कोर्ट इनमें से 87 मामलों में उन्हें पहले ही जमानत दे चुका है. पिछले दिनों आजम खान के ऊपर एक और मामला दर्ज किया गया था. सर्वोच्च न्यायालय ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए आजम खान को एक-एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी है. आजम खान इस मामले में रेगुलर बेल डाले जाने और उसके निस्तारण तक अंतरिम जमानत पर रहेंगे. गुरुवार को अंतरिम जमानत का फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आजम खान की जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करेगा और सामान्य जमानत के लिए आजम को समुचित और सक्षम अदालत में दो हफ्ते के भीतर अर्जी लगानी होगी.

ये भी पढ़ेंः Navjot Singh Sidhu आज करेंगे सरेंडर, 34 साल पुराने मामले में मिली है एक साल की सजा

सांसद पद से इस्तीफा दे चुके हैं आजम खान
आजम खां ने सीतापुर जेल में रहते हुए ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में रामपुर शहर सीट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आजम ने लोकसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. 

ये भी पढ़ेंः Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

azam khan azam khan bail