Baba Bageshwar और मनीज तिवारी की गाड़ी का हो गया चालान, जानें पटना पुलिस ने क्यों लिया ये एक्शन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 19, 2023, 12:44 PM IST

Manoj Tiwari & Dhirendra Krishna Shastri

Pandit Shastri in Patna: पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना में हैं और उनके बयानों के चलते राज्य की राजनीति में धर्म की एंट्री हो गई है.

डीएनए हिंदी: बिहार में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मौजूदगी के बीच आए दिन नए-नए विवाद हो रहे हैं. सियासी और धार्मिक बयानबाजी के बीच अब एक नया विवाद कार को लेकर हो गया है. पटना की ट्रैफिक पुलिस ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और बीजेपी के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ एक्शन लिया है. दोनों पर ही बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने और बैठने पर कार्रवाई की गई है और कार के मालिक का 1000 रुपये चालान का काट दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस गाड़ी में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और मनोज तिवारी बैठे थे, वह कार मध्य प्रदेश के नंगर की है. बागेश्वर बाबा के पटना आगमन पर 13 मई को मनोज तिवारी उन्हें इसी कार में बैठाकर एयरपोर्ट से लेकर आए थे. दोनों की तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसके बाद पटना पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई की है.

CM की कुर्सी तक पहुंच गए थे ये दिग्गज नेता, आखिर में बने कांग्रेस पार्टी के 'डीके शिवकुमार'

पहले भी कट चुका है कार का चालान

ऐसा नहीं है कि इस कार का कोई पहली बार चालान हुआ है बल्कि बाबा बागेश्वर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस कार का बीते 11 फरवरी को भी चालान हुआ था. उस दौरान कार का 2000 रुपये का चालान काटा गया था. अहम बात यह है कि अब तक उस पुराने चालान को नहीं भरा गया है. पटना यातायात पुलिस ने जब जांच की तो वह पुराना चालान पेंडिंग दिखा रहा था. जानकारी के मुताबिक यह चालान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कटा था. 

वीडियो की जांच के बाद हुआ एक्शन

बता दें कि कई तरह के वीडियो वायरल हुए थे जिसके बाद पुलिस ने जांच की थी. इस मामले में अलग-अलग वीडियोज देखे गए जिसके बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि सांसद मनोज तिवारी और बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. इसके चलते ही कार का चालान किया गया है. 

BJP ने ढूंढ निकाला कांग्रेस को घेरने के लिए K3 फॉर्मूला, जीत के बाद भी आसान नहीं होगी कर्नाटक की राह  

कार में मौजूद थे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की कार बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चला रहे थे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कार के पीछे वाली सीट पर बैठे थे. पटना ट्रैफिक पुलिस को इस मामले में कई शिकायतें मिली थीं कि पटना एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान तीनों में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. शिकायत के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जांच की जिसके बाद कार का चालान काटा गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.