बंगाल में Babul Supriyo को लेकर हुआ विवाद, राज्यपाल ने इस वजह से रोकी शपथ ग्रहण की फाइल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 27, 2022, 09:57 AM IST

Babul Supriyo

Babul Supriyo swearing in: पश्चिम बंगाल में सरकार और राज्यपाल के बीच की तनातनी कम नहीं हो रही है. 

डीएनए हिंदीः बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को लेकर पश्चिम बंगाल में नया विवाद शुरू हो गया है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार और गवर्नर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के बीच तनातनी की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं. अब नया विवाद टीएमसी के नवनिर्वाचित विधायक बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के शपथ ग्रहण को लेकर शुरू हो गया है.  

शपथग्रहण की फाइल भेजी वापस 
बालीगंज विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज की है. हालांकि अब उनके शपथग्रहण को लेकर पेंच फंस गया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधान सभा में उनके शपथ ग्रहण से जुड़ी फाइल वापस कर दी. दरअसल बाबुल की जीत के बाद स्पीकर की ओर से दस्तावेजों की एक फाइल राज्यपाल को भेजी गई थी. इस फाइल के जरिए ही विधान सभा में नए विधायक बाबुल सुप्रियो का शपथ ग्रहण होना था. लेकिन राज्यपाल ने दस्तावेजों की कमी का हवाला देकर यह फाइल वापस कर दी और विधान सभा के सेक्रेटरी को तलब किया है.

यह भी पढ़ेंः Nitin Gadkari ने बताया, टेंडर कैंसल होने पर बोले थे धीरूभाई अंबानी- 'सरकार की क्या औकात है...'

सचिवालय की ओर से आई सफाई 
मामले के तूल पकड़ने के बाद सचिवालय की ओर से इस पर सफाई भी सामने आई है. सचिवालय का कहना है कि हर सवाल का पहले ही जवाब दिया जा चुका है. विधानसभा में बाबुल सुप्रियो के शरथग्रहण को लेकर तारीख अभी तय नहीं है. उधर राज्यपाल की ओर से कहा गया है कि फाइल पर तभी दस्तखत किए जाएंगे जब सभी सवालों के जवाब दे दिए जाएं. 

यह भी पढ़ेंः रूस की Sarmat Missile क्यों है दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.