सड़क हादसे का शिकार हुए 'बचपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo, अस्पताल में भर्ती

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 28, 2021, 10:35 PM IST

Image Credit- Twitter/BOIncome

रैपर बादशाह ने Sahdev Dirdo के सड़क दुर्घटना में घायल होने की पुष्टि की है.

डीएनए हिंदी: 'बचपन का प्यार' वीडियो के जरिए पूरे भारत में सुर्खियां बंटोरने वाले छत्तसीगढ़ के Sahdev Dirdo एक सड़क हादसे का शिकार हुए हैं. रैपर बादशाह ने उनके सड़क दुर्घटना में घायल होने की पुष्टि की है. 

सहदेव दर्दो ने रैपर बादशाह के साथ गाना गाया है. बादशाह ने ट्वीट कर 10 साल के इस छोटे बच्चे के सड़क हादसे में घायल होने ने जानकारी देते हुए कहा, "सहदेव के परिवार और दोस्तों के संपर्क में हूं. वो बेहोश है, अस्पताल ले जा रहे हैं. मैं उसके लिए वहां हूं. आपकी दुआओं की जरूरत है."

सुकमा में हुआ एक्सिडेंट
सहदेव का रोड एक्सिडेंट सुकमा जिले में हुआ. सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि शहर के सबरी नगर इलाके में आज शाम करीब 6.30 बजे मोटरसाइकिल से फिसल कर सहदेव (10) गंभीर रूप से घायल हो गया है. सुनील शर्मा ने बताया कि सहदेव एक अन्य युवक के साथ बाइक से जा रहा था, तभी रास्ते में सबरी नगर इलाके में उनका दुपहिया फिसल गया और दोनों गिर पड़े. सहदेव के सिर पर गंभीर चोट आई है. मोटरसाइकिल चालक अन्य युवक सुरक्षित है.

इलाज के लिए बस्तर भेजा गया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहदेव को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह (पुलिस अधीक्षक) सुकमा जिले के कलेक्टर विनीत नंदनवार अस्पताल पहुंच गए थे.

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के कलेक्टर को सड़क हादसे में घायल सहदेव को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. आदिवासी बाहुल्य सुकमा जिला निवासी सहदेव अपने गीत 'बचपन का प्यार' से इस साल इंटरनेट पर खूब लोकप्रिय हुआ है.

बता दें कि सहदेव साल 2021 के सबसे बड़े वायरल स्टार हैं. उनकी एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस वीडियो में वह 'बचपन का प्यार' गाना गाते दिखे थे. यह वीडियो इतनी वायरल हुई थी कि यह रातों-रात स्टार बन गए थे. इसके बाद बादशाह ने भी सहदेव के साथ मिलकर एक वीडियो बनाई थी. इस तरह बादशाह, सहदेव के करीब आए और आज उनकी मुसीबत के समय उनके साथ खड़े हैं. उम्मीद करते हैं कि सहदेव जल्दी से ठीक होकर घर लौटेंगे.

सड़क हादसा सहदेव दीर्दो रैप्पर बादशाह