डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश का बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बार बागेश्वर धाम में एक शख्स के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. शख्स के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित का नाम राम नरेश अवस्थी बताया जा रहा है. राम नरेश का पार्किंग को लेकर एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिले में रहने वाला राम नरेश अवस्थी टैक्सी चलाता है. अवस्थी रविवार को अपनी टैक्सी से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए गया था. वहां टैक्सी खड़ी करने को लेकर उसका बौद्ध सिंह घोष से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी बौद्ध सिंह ने राम नरेश के सिर पर डंडा मार दिया. जिससे उसका सिर फट गया और वह वहीं गिर पड़ा. घायल अवस्था में कुछ लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस को राम नरेश ने पूरी वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी बौद्ध सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- आसाराम को बड़ा झटका, 10 साल पुराने रेप मामले में दोषी करार, कल होगा सजा का ऐलान
बागेश्वर धाम की पार्किंग उठा था ठेका
बता दें कि हाल ही में बागेश्वर धाम की पार्किंग का ठेका उठा था. छतरपुर स्थिति ग्राम पंचायत गढ़ा में इस ठेके की ओपन बोली लगाई गई थी. इस बोली में धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्म शास्त्री के परिवार ने भी हिस्सा लिया था. उनके परिवार ने इस ठेके को 33 लाख 15 हजार रुपये में हासिल कर लिया था. ठेका हो जाने के बाद अब यहां आने वाली गाड़ियों से पंचायत द्वारा निर्धारित किया गया शुल्क वसूला जाता है.
ये भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले को होगी फांसी, जानें क्या था दोषी मुर्तजा अब्बाज का गुनाह
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगे थे ये आरोप
गौरतलब है कि एमपी के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों खासा चर्चा में हैं. धीरेंद्र शास्त्री एक कथावाचक हैं, जो अपने चमत्कारों और बयानबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं. इसके अलावा वह बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी भी हैं. कुछ दिन पहले धीरेंद्र शास्त्री पर नागपुर में अंधविश्वास फैलाने लगे थे, जिस पर लोगों ने उनके सही या गलत होने को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया था. हालांकि, इन आरोपों को उन्होंने खंड़न किया था और कहा था कि वह सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.