Dhirendra Shashtri करेंगे दिल्ली में यहां कथा, यातायात पर लगा बैन, घर से निकलने से पहले जानें राजधानी का ट्रैफिक अपडेट

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jan 31, 2024, 12:15 AM IST

फोटो साभारः सोशल मीडिया

Delhi Traffic Updates: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने 8 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया है. इसके चलते दिल्ली पुलिस ने उस एरिया में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए हैं.

डीएनए हिंदी: Bageshwar Dham Sarkar Latest News- मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार से शनिवार तक दिल्ली में हनुमत कथा सुनाएंगे. इसके लिए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के यमुना खादर इलाके में मौजूद दिल्ली विकास प्राधिकरण के मैदान में व्यवस्था की गई है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस आयोजन में 8 लाख से ज्यादा लोगों के कथा सुनने के लिए पहुंचने का दावा किया है. इसके चलते दिल्ली पुलिस ने यमुना खादर इलाके के लिए खास ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, जिसमें बड़े पैमाने पर रूट डायवर्जन लागू किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यमुना खादर में यातायात पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. ऐसे में यदि आप इस इलाके में अगले चार दिन अपने वाहन से आ रहे हैं तो ट्रैफिक अपडेट पर जरूर नजर डाल लें.

22 एकड़ में कथा और 30 एकड़ में वाहन पार्किंग

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बागेश्वर धाम सरकार की हनुमत कथा से जुड़ी जानकारियां साझा कीं. उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कथा वाचन के लिए 22 एकड़ इलाके में टेंट लगाए गए हैं, जबकि श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था 30 एकड़ जमीन पर की गई है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी मजबूत इंतजाम किए गए हैं.

20 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तंबू लगाए

भाजपा सांसद तिवारी ने कहा, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए भोजन और पब्लिक फैसेलिटीज का इंतजाम किया गया है. साथ ही बाहर से आने वाले करीब 20 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तंबू लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग आठ लाख श्रोताओं के शामिल होने का अनुमान है. 

30 हजार महिलाएं निकालेंगी कलश यात्रा

सांसद तिवारी ने कहा कि बुधवार यानी 31 जनवरी के कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से होगी. दोपहर 12 बजे से करीब 30,000 महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी. 

दिल्ली पुलिस ने जारी की है ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने इस आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि बुधवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक कलश यात्रा भी निकाली जाएगी. राम कथा के चलते शास्त्री पार्क रेड लाइट से दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे पुश्ता, खजूरी चौक और इसके विपरीत हिस्से (यमुना खादर के सामने चौथा पुश्ता करतार नगर समारोह स्थल सहित) तक यातायात की आवाजाही बंद रहेगी. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि वाहन चालक और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए जगह-जगह यातायात संकेत लगाए गए हैं और पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.