चुनाव आयोग (Election Commission) ने ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) और बलविंदर संधू (Balwinder Sandhu) को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है.
यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में समिति के साथ हुई बैठक के बाद आया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसकी पुष्टि की है.
क्या हैं नए चुनाव आयुक्त के नाम?
चुनाव आयुक्त के चयन के लिए चयन समिति की बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'इस समिति में सरकार के पास बहुमत है. केरल से श्री कुमार और पंजाब से बी संधू को चुनाव आयुक्त के रूप में चुना गया है.'
'नियुक्ति से पहले मिले सिर्फ 6 नाम'
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'उनके पास बहुमत है. इससे पहले, उन्होंने मुझे 212 नाम दिए थे लेकिन नियुक्ति से 10 मिनट पहले उन्होंने मुझे फिर से सिर्फ छह नाम दिए.'
चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'मुझे पता है कि CJI वहां नहीं हैं. सरकार ने ऐसा कानून बनाया है कि CJI हस्तक्षेप नहीं करते हैं. केंद्र सरकार एक मनचाहा नाम चुन सकती है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह मनमाना है लेकिन जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसमें कुछ खामियां हैं.'
क्या हैं चुनाव आयुक्त के काम?
भारत का चुनाव आयोग एक स्वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण है. इसके आयुक्त भारत में चुनाव प्रक्रिया तय करते हैं. उनकी जिम्मेदारी है कि केंद्र शासित प्रदेश और राज्यों में चुनाव प्रक्रियाएं, सही तरह से पूरी हों. चुनाव आयुक्त भारत में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं और देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के लिए चुनाव कराते हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.