डीएनए हिंदी: Jammu Kashmir Encounter News- भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल होने से परेशान पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की साजिश में जुट गया है. पाकिस्तान से घुसे आतंकियों के साथ अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों का चार दिन से एनकाउंटर जारी है. इस बीच शनिवार को बारामुला में भी पाकिस्तानी सेना ने आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिश की है. बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर के हथलांगा इलाके में भारतीय जवानों ने घुसपैठियों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्हें बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बावजूद भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी ढेर कर दिए हैं. भारतीय सेना का दावा है कि कोई भी आंतकी बचकर नहीं भाग सका है. भारतीय सेना ने दो आतंकियों के शव एनकाउंटर स्पॉट से बरामद कर लिए हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना की लगातार फायरिंग के कारण तीसरे आतंकी का शव नहीं तलाशा जा सका है.
खुफिया सूचना के आधार पर चलाया ऑपरेशन
भारतीय सेना की पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने मीडिया को बताया कि बारामुला में LoC पर घुसपैठ की खुफिया सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम ने ऑपरेशन शुरू किया. ब्रिगेडियर ढिल्लों के मुताबिक, LoC पर तीन आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. सुरक्षाबलों ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दो आतंकी ढेर हो गए, जिनके शव बरामद हो गए हैं. तीसरा आतंकी भी मारा गया है, लेकिन पाकिस्तानी चौकी से लगातार फायरिंग किए जाने के कारण तीसरे आतंकी का शव बरामद नहीं किया जा सका है.
आतंकियों के पास मिले पाकिस्तानी रुपये
भारतीय सेना के मुताबिक, मारे गए आतंकियों के पास दो AK राइफल, एक पिस्टल, सात हैंड ग्रेनेड, एक IED और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद हुए हैं. साथ ही उनकी जेबों में पाकिस्तानी रुपये भी मिले हैं.
फरवरी, 2021 से सीजफायर घोषित है LoC पर
पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवानों पर फायरिंग कर LoC पर पिछले ढाई साल से चल रहा सीजफायर तोड़ दिया है. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने फरवरी, 2021 में आपसी सहमति से सीजफायर घोषित किया था. यह समझौता सीमा पर स्थायी शांति लाने और आपसी रिश्तों में सुधार के मकसद से किया गया था.
अनंतनाग में शनिवार को भी जारी रहा एनकाउंटर
बारामुला में एनकाउंटर के दौरान घुसपैठ करके आए आतंकी ढेर कर दिए गए हैं, लेकिन अनंतनाग जिले में कोकेरनाग के जंगलों में चार दिन से चल रहा एनकाउंटर शनिवार को भी जारी है. शनिवार को भी जंगलों से बम के धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं. माना जा रहा है कि एनकाउंटर शुरू करने वाले आतंकी ढेर किए जा चुके हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षाबल इस इलाके में मौजूद अन्य आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. इसके चलते लगातार टकराव हो रहा है. हालांकि अभी तक इसे लेकर भारतीय सेना या जम्मू-कश्मीर पुलिस में से किसी ने भी पुष्टि नहीं की है. मंगलवार शाम को शुरू हुए इस ऑपरेशन में तीन अफसरों समेत अब तक चार भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.