डीएनए हिंदी: गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को शेयर करने वाले ट्वीट्स (Twitter) को केंद्र सरकार ने ब्लॉक करने का आदेश दिया है. सूत्रों के अनुसार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से शनिवार को इस डॉक्यूमेंट्री के ट्वीट्स के अलावा यूट्यूब (YouTube) वीडियोज को भी ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है. पीएम मोदी पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री के 50 से अधिक यूट्यूब वीडियोज की लिंक को ट्विटर पर शेयर किया गया था.
मंत्रालय ने आईटी नियम, 2021 के तहत मिलने वाली आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है. सरकार के इस आदेश को यूट्यूब और ट्विटर को मानना पड़ेगा. बता दें कि बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री को विदेश मंत्रालय ने एक प्रोपेगैंडा बताया था. BBC ने ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक से दो भाग में एक नई डाक्यूमेंट्री सीरीज बनाई है. जिसके लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: नरवाल धमाकों से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, घटनास्थल पर बॉम्ब स्क्वॉड की टीम
सरकार ने बताया था प्रोपेगैंडा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री दुष्प्रचार का हिस्सा है जो वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के दौरान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठाती है. बागची ने कहा, ‘यह हमें इस कवायद के उद्देश्य और इसके पीछे के एजेंडा के बारे में सोचने पर मजबूर करता हैं.’ उन्होंने कहा कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है.
पढ़ें-Pumpkin Seeds Benefits: शादीशुदा पुरुषों की कमजोरी दूर कर देंगे कद्दू के बीज, ये है 5 फायदे, जान लें खाने का सही तरीका
क्या है मामला?
बीबीसी की "India: The Modi Question" नाम की डॉक्यूमेंट्री में पीएम नरेंद्र मोदी पर गुजरात दंगों के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया है. साथ ही इस डॉक्यूमेंट्री में नागरिकता संसोधन कानून (CAA) और जम्मू-कश्मीर में 370 हटाने का जिक्र भी किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.