डीएनए हिंदी: सफेद घोड़े पर दूल्हे आए, यह तो हर किसी का ख्वाब का होता है लेकिन अब इंटरनेट के जरिए भी दूल्हे मिलते हैं. जाहिर सी बात है कि यह बार कई बार ठगी का जरिया बन जाता है. दरअसल 'साइबर दूल्हों' की एक नई खेप तैयार हुई है जो शादी का झांसा देकर लोगों को लूट रहे हैं. उत्तर प्रदेश के साइबर अपराध (Cyber Crime) के पुलिस अधीक्षक (SP) प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे ‘साइबर दूल्हों' से सचेत रहें. उन्होंने बताया कि डिजिटल मंच पर कुछ लोग अपनी फर्जी प्रोफाइल बना अविवाहित युवतियों तथा अकेले रहने वाली महिलाओं को अपने जाल में फंसा, उनसे मोटी रकम ठग रहे हैं. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.
ठगी का शिकार हों तो इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें
सिंह ने कहा कि साइबर अपराध का शिकार होने पर लोग 1930 पर तुरंत संपर्क करें और अपनी शिकायत दर्ज कराएं. साइबर अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने विशेष पहल की है. उत्तर प्रदेश में 18 साइबर थाने खोले गए हैं. पीड़ित लोगों की मदद के लिए लखनऊ मुख्यालय में 48 विशेषज्ञ लोगों की टीम बनाई गई है.
ये बातें कोई करे तो हो जाएं सावधान
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सावधान रहें और अगर कोई व्यक्ति केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट करने, बैंक संबंधित जानकारी देने, इंटरनेट की गति बढ़ाने या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की सीमा बढ़ाने आदि के नाम पर आपसे संपर्क करता है और कोई ऐप ‘डाउनलोड' करने की बात कहता है, तो तुरंत सावधान हो जाएं. वह साइबर ठग (Cyber Fraud) हो सकता है.
(इनपुट : भाषा)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.