डीएनए हिंदी: रिपब्लिक डे परेड को तो आप देख चुके हैं, अब बारी बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी की है. देशभर की नजरें इस खास इवेंट पर टिकी हैं. विजय चौक से शुरू हुआ गणतंत्र दिवस समारोह अब अपने समापन की ओर है. विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होने वाली है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस साल के बीटिंग द रिट्रीट समारोह की अध्यक्षता करेंगी. यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें शास्त्रीय रागों से प्रेरित 29 धुनों पर भारतीय सेना अपनी प्रस्तुति देगी. यह इवेंट बेहद खास होता है.
भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के बैंड इन धुनों पर एक साथ प्रस्तुति देंगे. समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में फिर लौटी कड़ाके की ठंड, जानें मौसम क्यों ले रहा इतनी फिरकी
क्या है बीटिंग द रिट्रीट समारोह?
बीटिंग द रिट्रीट समारोह हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर हर साल आयोजित की जाती है. यह एक पारंपरिक समारोह है, जिसमें तीनों सेनाएं, संगीतमय प्रस्तुति देती हैं, परेड करती हैं. इस इवेंट में शामिल होने भारत के राष्ट्रपति अपने घुड़सवार सेना की सुरक्षा में रहते हैं. वे ही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होते हैं.
समारोह की शुरुआत पीबीजी की ओर से राष्ट्रीय सलामी देने के साथ होती है. सलामी के बाद राष्ट्रगान होता है और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग सेना रेजिमेंटों के सैन्य बैंड, पाइप और ड्रम बैंड, बिगुलर और ट्रम्पेटर्स भाग लेते हैं.
यह भी पढ़ें: नौवीं बार बिहार के CM बने नीतीश, किन चेहरों को मिली कैबिनेट में जगह
इस बार के आयोजन में क्या है खास?
1950 के दशक की शुरुआत में, इस समारोह की शुरुआत हुई थी. भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट्स ने इस इवेंट को तैयार कराया था. इस साल के समारोह में एक शानदार ड्रोन शो भी होगा, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन रायसीना हिल्स के आसमान में मंडराएंगे.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव?
बीटिंग द रिट्रीट समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय यूट्यूब चैनल या डीडी न्यूज पर आप लाइव देख सकते हैं. इसे अलग-अलग न्यूज चैनल भी प्रसारित करते हैं. आप AIR ऐप पर भी इसे लाइव देख सकते हैं. इस इवेंट की शुरुआत 2 बजे से हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.