Bengal Panchayat Election Results 2023: बंगाल पंचायत चुनावों में TMC की प्रचंड लहर, BJP को बड़ा झटका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 12, 2023, 12:38 AM IST

West Bengal Panchayat Election Results: हावड़ा में पुलिस को मतगणना केंद्र के बाहर लाठीचार्ज करना पड़ा है.

WB Panchayat Election Results 2023 Live Updates: पश्चिम बंगाल में भीषण हिंसा के बीच हुए पंचायत चुनावों की मतगणना हुई. इसे लोकसभा चुनाव 2024 का 'सेमीफाइनल' माना जा रहा है. पढ़िए लेटेस्ट अपडेट्स.

डीएनए हिंदी: Bengal Panchayat Poll Results Live- पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा के बीच 8 जुलाई को हुए पंचायत चुनावों की मतगणना मंगलवार को हुई. ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद की करीब 73 हजार सीटों के लिए हुए चुनाव से पश्चिमी बंगाल का 'ग्रामीण प्रशासन' तय हो गया. इन्हें लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. इस कारण सभी की निगाहें पंचायत चुनाव परिणाम पर टिकी हुई थीं. टीएमसी ने साबित कर दिया है कि दूसरे नंबर पर ही बीजेपी रहेगी. पिछली बार पंचायत चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी. इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षियों का सूपड़ा साफ होने का ऐलान किया हुआ है. 

पढ़ें मतगणना से जुड़े Live Updates-

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

CV Anand Bose West Bengal Panchayat Elections West Bengal Violence