डीएनए हिंदी: आज देश के कई राज्यों में भारत बंद का असर देखने को मिल सकता है. ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड मायनोरिटी कम्यूनिटीज एम्पलॉयीज फेडरेशन ((BAMCEF)की मांग के बाद आज 25 मई को भारत बंद की घोषणा की गई है. इस बंद को बहुजन मुक्ति पार्टी (BMP) का भी समर्थन मिला है. BMP के सहारनपुर जिला अध्यक्ष नीरज धीमान का कहना है कि भारत बंद की मांग इसलिए की गई है क्योंकि केंद्र सरकार ने ओबीसी की जाति आधारित जनगणना नहीं करवाई. इसके अलावा भी कई मांगें हैं जिन पर बात किया जाना जरूरी है. हम लोगों की आवाज उठाने के लिए भारत बंद कर रहे हैं.
BMP अध्यक्ष ने चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल और निजी क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की मांग अनसुना किए जाने से जुड़े मुद्दे भी उठाए. इसी के चलते अब लोगों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद हटाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट और वाराणसी कोर्ट में नई अर्जी दाखिल
क्यों की गई है भारत बंद की मांग
- चुनाव में EVM से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर
- केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न किया जाना
- निजी क्षेत्रों में एससी- एसटी व ओबीसी को आरक्षण लागू न किया जाना
-किसानों को गारंटीड एमएसपी से जुड़ा कानून ना बनाया जाना
- NRC/CAA/NPR के विरोध में आवाज उठाने के लिए
- पुरानी पेंशन स्कीम व्यवस्था फिर से शुरू करने के लिए
- लॉकडाउन में चुपके से मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानूनों का विरोध
किन सेवाओं पर होगा असर
इस भारत बंद का असर दिल्ली में नहीं होगा. मगर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सेवाएं इससे प्रभावित हो सकती हैं. यहां दुकानें बंद रहना और पब्लिस ट्रांसपोर्ट बाधित होने के पूरे आसार हैं. इससे आम जनता को समस्या हो सकती है. हालांकि सरकारी औऱ निजी कार्यालय सामान्य रूप से काम करते रहेंगे. अब तक ओला, उबर जैसी कैब सर्विसेज के प्रभावित होने की भी कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें- Monkeypox: बांग्लादेश ने घोषित किया हेल्थ अलर्ट, 12 देशों में 92 मामले दर्ज, जानें लक्षण और बचाव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.