Bharat Jodo Yatra: भगवान शिव की सोच और इस्लाम में क्या है कनेक्शन? जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी ने बताया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 30, 2023, 03:50 PM IST

जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा रुकी

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने यहां कांग्रेस के लिए यात्रा नहीं की, मेरा मकसद उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो देश की नींव को हिलाना चाहती है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का सोमवार को समापन हो गया. इस दौरान राहुल गांधी ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के लोगों की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे आगाह किया गया था कि कश्मीर में मुझ पर हमला हो सकता है, लेकिन यहां के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं, बल्कि दिल खोलकर प्यार दिया है. कश्मीर को मैं अपना घर समझता हूं.' इतना ही नहीं, राहुल ने अपने संबोधन में भगवान शिव की सोच और इस्लाम के बीच कनेक्शन की भी बात कही.

श्रीनगर में भारी बर्फबारी की बीच जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जिसे आप कश्मीर कहते हो, उसे मैं अपना घर मानता हूं. अब यह कश्मीरियत है क्या.एक तरफ जो शिवजी की सोच है. थोड़ी सी गहराई में जाएंगे तो इसे शून्यता कहा जा सकता है.' उन्होंने कहा कि शिवजी की सोच है कि अपने अहंकार, विचारों पर आक्रमण करना. दूसरी तरफ इस्लाम में शून्यता को फना कहा जा सकता है. सोच वही है.'

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: आखिरी दिन बर्फ से खेलते नजर आए राहुल-प्रियंका, बहन भाई की तस्वीरें वायरल

राहुल गांधी ने कहा, 'इस्लाम में फना का मतलब अपने ऊपर और अपनी सोच के ऊपर आक्रमण है. जिसे हम अपना किला बना लेते हैं कि मैं ये हूं, मेरे पास यह है... मैं बहुत ज्ञानी हूं. उसी किले पर आक्रमण करना, वही है शून्यता  या फना. उन्होंने कहा कि इस धरती पर इन दोनों विचारधाराओं का गहरा रिश्ता है और ये सालों से है. इसी को हम कश्मीरियत कहते हैं.

ये भी पढ़ें- Congress के DNA में वंशवाद, राहुल गांधी ने लाल चौक पर किया तिरंगे का अपमान, क्यों भड़की है BJP, पढ़ें

बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने यहां कांग्रेस के लिए यात्रा नहीं की, मेरा मकसद उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो देश की नींव को हिलाना चाहती है. भाजपा का कोई भी नेता इस तरह जम्मू कश्मीर में पदयात्रा नहीं कर सकता क्योंकि, वे डरे हुए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra