पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुआ बड़ा बवाल, BJP-TMC विधायकों में चले लात घूंसे

| Updated: Mar 28, 2022, 01:28 PM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभ में बीरभूम हिंसा का मुद्दा उठा है जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के कई विधायकों को सस्पेंड कर दिया है.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में रामपुरहाट इलाके की हिंसा का मामला अब बड़े राजनीतिक टकराव की वजह बनता दिख रहा है. ऐसे में आज पश्चिम बंगाल विधानसभा सदन में जब कानून व्यवस्था को लेकर बहस चल रही थी तो इस दौरान बीजेपी और टीएमसी विधायकों (BJP-TMC Mla) के बीच भीषण टकराव हो गया है. इस दौरान विधानसभा में लात घूंसे तक चले हैं. वहीं बाद में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बीजेपी के कई विधायकों को सस्पेंड किया गया है. 

बीजेपी-टीएमसी विधायकों के बीच हाथापाई

खबरों के मुताबिक भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvend) रामपुरहाट, बीरभूम घटना पर चर्चा की मांग कर रहे थे. इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन के वेल में धरना देना शुरू कर दिया. इस मामले ने विधान सभा में तूल पकड़ ली और देखते ही देखते टीएमसी-बीजेपी के विधायक आपस में ही भिड़ गए. हाथापाई में भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के कपड़े तक फाड़ दिए गए. वहीं टीएमसी विधायक असित मजूमदार की नाक में चोट लगी है जो कि सदन की डरावनी तस्वीर पेश करता है.

सस्पेंड हुए बीजेपी के विधायक 

वहीं अब इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गई है. टीएमसी विधायक असित मजूमदार ने कहा कि उन्हें बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मारा है. इसके चलते उनकी नाक पर चोट लग गई है. इस घटना के बाद विधान सभा अध्यक्ष ने मामले पर कार्यवाही करते हुए कई बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक वर्मा और ए नरहरि महतो को बजट सत्र तक के लिए निलंबित कर दिया है.

Indian Railways ने इस शहर में शुरू किया रेल कोच रेस्टोरेंट, जानिए क्या हैं इसकी खासियतें

आपको बता दें कि बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की हत्या के बाद भीड़ ने हमला बोल दिया था और 10-12 घरों में आग लगा दी थी. इसमें 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. अन्य 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. वहीं इस मामले की जांच कते लिए अब एसआईटी का गठन कर दिया है. 

VIDEO: जब चुनावी तकरार के बाद पहली बार आमने-सामने आए सीएम योगी और अखिलेश

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.