डीएनए हिंदी: बिहार के आरा जिले में शादी समारोह के दौरान बाराती और जनाती पक्ष के बीत ऐसा विवाद हुआ कि मारपीट की नौबत तक आ गई. ऐसे में लोगों के घायल होने के बाद बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई और शादी फिलहाल कैंसिल हो गई. जानकारी के मुताबिक शादी में डांसरों के ठुमकों के दौरान फरमाइशी गीतों को लेकर बवाल हो गया था और इसका जब विरोध हुआ तो लोगों ने मारपीट करके बवाल बढ़ दिया.
रिपोर्ट के अनुसार यह मामला बिहार के आरा जिले के धोबहां ओपी अंतर्गत मानपुर गांव का. यहां एक घर में शादी समारोह के दौरान द्वार पूजा और जयमाला का कार्यक्रम पूरा होने के बाद बड़ा बवाल हो गया. इस दौरान डांस देखने आए स्थानीय ग्रामीण फरमाइशी गीत और डांसरों के साथ अभद्रता करने लगे. दूल्हा पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई.
सेक्सुअल फेवर, बैड टच और धमकी,' महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर लगाए कई आरोप, पढ़ें FIR डिटेल
दूल्हें की भी कर दी पिटाई
शादी के दौरान बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट के दौरान दूल्हा समेत आधा दर्जन बाराती घायल हो गए. आनन फानन में घायल दूल्हा और बारातियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऐसे में बिना शादी और दुल्हन के बारात वापस लौट गई. शादी के दिन हुई इस घटना से दूल्हा पक्ष के लोग काफी गुस्से में हैं.
इस बवाल को लेकर दूल्हे ने कहा कि शादी समारोह के बीच शामियाने में डांस प्रोग्राम चल रहा था, तभी दुल्हन के रिश्तेदार स्टेज पर चढ़कर डांसरों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. इस पर हम लोगों ने मना किया तो वो लोग मारपीट करने लगे. इसमें उसे भी जख्मी कर दिया गया और लड़ाई झगड़े के चलते शादी की रस्में अधूरी रह गई.
यह भी पढ़ें- मुर्दाघरों में महिला शवों के साथ रेप, घिनौनी हरकत करने वालों को पकड़ने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश
बातचीत की कोशिश कर रहे दुल्हन पक्ष के लोग
वहीं दरवाजे आई बारात लौटने और लड़की की शादी न होने के चलते वधू पक्ष के लोग काफी चिंता में है. वधू पक्ष ने लोगों ने लड़के वालों के साथ बातचीत कर मध्यस्थता करने की कोशिश की है. हालांकि इस मामले में किसी ने भी अभी तक पुलिस के सामने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.