राम, वनवास से लेकर पलटूराम तक, विधानसभा में Nitish को दशरथ बना गए Tejashwi Yadav

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Feb 12, 2024, 02:50 PM IST

Bihar के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव.

तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि नीतीश कुमार मेरे पिता तुल्य हैं. हम समाजवादी परिवार से हैं. आपने हमें संघर्ष के लिए आगे बढ़ाया है, इसके लिए शुक्रिया.

Bihar Floor Test Live Updates: बिहार (Bihar) विधानसभा के फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), नितीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर जमकर तंज कसा.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को चाचा और दशरथ बताकर जमकर कोसा. तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया था कि अब यही आगे बढ़ेगा. हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं. नीतीश जी ने हमें कहा था कि बीजेपी वाला ईडी-सीबीआई लगाकर फंसाने का काम करते हैं.'

'विपक्ष को जोड़ने की जगह तोड़ गए नीतीश'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'आखिर क्या ऐसा हुआ कि आपको ये निर्णय लेना पड़ा. आपने बोला था कि हम एनडीए को इसलिए छोड़ा था क्योंकि हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया था. आपने कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करना है.' 

'कभी इधर-कभी उधर, जाना कहां है आपको'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'तेजस्वी ने कहा कि क्या कारण है, कभी इधर-कभी उधर है. आपने ही कहा था कि आपके बाप से पैसा लाएगा जो रोजगार देगा. हमने वादा किया था कि खाली पड़े हुए पदों को भरेंगे. जो खाली पद पड़े थे, हमारी गठबंधन सरकार ने भरने का काम किया. जब बीजेपी को आप धोखा देना चाह रहे थे. हम आपके साथ नहीं आना चाहते हैं, लेकिन देशभर के नेताओं का दबाव है कि एक बार 2024 के चुनाव में एकजुट हो जाएं मोदी जी हराने का काम करें. चाचा गए अब भतीजा झंडा उठाएगा.' 

'बताकर जाना चाहिए था'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'आपको मुझे बता देना चाहिए था कि आप हमें छोड़कर जाने जा रहे हैं. 2020 में हमने महागठबंधन बनाया था, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. हम अकेले दम पर मोदी जी को बिहार में रोकेंगे.' 

'सम्राट चौधरी कब उतारेंगे पगड़ी?'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें हमारे चाचा ने सलाह दी होगी कि पगड़ी उतार लें. सम्राट चौधरी के पिता हमारे दल में रहे हैं, उन्होंने नीतीश जी के बारे में क्या कहा है, वो हम बताना नहीं चाहते हैं. बिहार के बच्चों से पूछ लो कि वो क्या क्या शब्द का इस्तेमाल करेंगे वो हम नहीं बोल सकते हैं. उन्होंने कहा, मोदी जी गारंटी लेंगे क्या नीतीश जी नहीं पलटेंगे.'

'हमने 17 महीने में कर दिखाया अनोखा काम'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'आरजेडी नेता ने कहा कि हम बोले थे कि अगर हम आपके साथ आएंगे, आप विश्वास दिलाइए कि हमने जो वादा किया था कि 10 लाख नौकरी देंगे, उसके बाद सीएम ने कहा कि वित्त सचिव जा रहे हैं. वो आपको एक्सप्लेन कर देंगे. वो हमें फाइल दिखाते हैं, कैसे होगा. हमने बोल दिया किसी भी हालत में ये काम हमें करना है. आप असंभव बोल देते थे, लेकिन हमने 17 महीने में काम करके दिखाया. जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, उनको हमने दौड़ाने का काम कराया है.'

इसे भी पढ़ें- Bihar floor test Live: बिहार विधानसभा में तेजस्वी के तीखे सवाल, डिप्टी सीएम का करारा जवाब

कर्पूरी ठाकुर के भारत रत्न पर कही ये बात
तेजस्वी यादव ने कहा, 'कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला, बहुत खुशी की बात है. कर्पूरी ठाकुर और मेरे पिता के साथ आप काम कर चुके हैं. आपको तो ये पता था कि जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ा दिया तो जनसंघ वालों ने ही कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाया. आप कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हैं, फिर भी आप कहां बैठ गए. वही भाजपा और जनसंघ वाले कहते थे कि आरक्षण कहां से आएगा? 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.