Bihar News: बिहार विधानसभा में BJP का बवाल, कुर्सी उठाकर स्पीकर तक पहुंचे विधायक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 14, 2023, 02:30 PM IST

Bihar Assembly में हंगामे के बाद भाजपा विधायक संजय सिंह को गोद में उठाकर बाहर लाते मार्शल. (Photo- PTI)

Bihar Assembly Clash: भाजपा विधायकों ने विधानसभा में स्पीकर को काला कपड़ा दिखाया है. भाजपा विधायक संजय सिंह को मार्शल उठाकर जबरन बाहर ले गए हैं.

डीएनए हिंदी: Bihar Black Day- बिहार में पुलिस लाठीचार्ज से जहानाबाद जिला भाजपा मंत्री विजय सिंह की मौत के बाद भड़के भाजपा विधायकों ने हंगामा कर दिया है. भाजपा की तरफ से आयोजित 'ब्लैक डे' के बीच विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है. विधानसभा तक पैदल मार्च करने के बाद भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर हंगामा करते हुए स्पीकर को काले कपड़े दिखाए. एक वीडियो में कुछ लोग कुर्सी उठाकर स्पीकर के पास जाते दिख रहे हैं, जिन्हें भाजपा विधायक बताया जा रहा है. हंगामे के चलते भाजपा विधायक संजय सिंह को मार्शलों से जबरन उठाकर बाहर करा दिया गया है. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने विधानसभा की कार्रवाई को स्थगित कर दिया है. भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं.

नीतीश कुमार की सरकार को बताया 'गुंडा राज'

भाजपा नेता विजय सिंह की मौत गुरुवार को उस समय हो गई थी, जब प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. भाजपा नेताओं ने पुलिस की लाठी लगने से विजय सिंह की मौत का दावा किया था. इसके विरोध में पार्टी ने शुक्रवार को 'ब्लैक डे' का आयोजन किया था. पार्टी ने विधानसभा तक पैदल मार्च का आयोजन किया. इसके बाद विधानसभा के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, यह सरकार गुंडाराज चला रही है. जेल भेज दो, गोली मार दो. कोई फर्क नहीं पड़ता है. आंदोलन जारी रहेगा. भाजपा की तरफ से कोई अप्रिय घटना नहीं की गई है. गुंडागर्दी करनी है तो गोली मार दो, लेकिन पीछे नहीं हटूंगा. भाजपा के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा, नीतीश कुमार लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में आ गए हैं. इसके चलते उन्होंने पुलिस को निरंकुश बना दिया है. हम जनता की अदालत में उन्हें लाएंगे.

जदयू का मौत पर है ये कहना

भाजपा कार्यकर्ता की मौत पुलिस की लाठी से होने की बात को जदयू ने नकार दिया है. जदयू नेता केसी त्यागी के मुताबिक, पटना एम्स के डॉक्टरों ने विजय सिंह के शरीर की जांच की है. उन्होंने शरीर पर लाठी और चोट का कोई निशान नहीं होने की बात कही है. ऐसे में ये जांच का विषय है कि मौत कैसे हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.