Bihar Assembly Viral Video: भाजपा विधायक ने दंगों को लेकर मांगा जवाब, मार्शल घसीटते हुए ले गए सदन से बाहर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 05, 2023, 03:40 PM IST

Bihar Vidhansabha Video

Bihar Assembly Ruckus: विपक्ष ने बिहार शरीफ, नालंदा और सासाराम में हुए दंगों को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा किया है.

डीएनए हिंदी: Ram Navami Violence- बिहार विधानसभा में राम नवमी के दिन नालंदा, बिहार शरीफ और सासाराम में हुए सांप्रदायिक दंगों के मुद्दे पर बुधवार को भारी हंगामा हुआ. विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने सत्ताधारी गठबंधन को घेरते हुए जवाब देने की मांग की. भाजपा विधायकों ने वेल में आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान जदयू और राजद के सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों ने भी जमकर नारेबाजी की. माहौल उस समय और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया, जब वेल में धरने पर बैठ गए भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को विधानसभा स्पीकर के आदेश पर मार्शल ने जबरन उठाया और तकरीबन घसीटते हुए सदन से बाहर निकाल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है.

विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठे जीवेश

मार्शल के घसीटकर बाहर निकालने से भड़के भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपना गृह जिला भी नहीं संभाल पाने का आरोप लगाया. मिश्रा ने कहा, मुख्यमंत्री के गृह जिले में हिंसा होने पर उनसे जवाब मांगने में क्या गलत है. इस तरह का व्यवहार (घसीटकर बाहर निकालने का) पहले कभी नहीं हुआ. दरअसल मिश्रा वेल में धरने पर बैठकर मुख्यमंत्री या गृहमंत्री से सदन में राम नवमी हिंसा पर जवाब देने की मांग कर रहे थे.

सीएम और डिप्टी सीएम, दोनों थे नदारद

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार दंगों का मामला उठाया. उन्होंने इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सदन में आकर जवाब देने की मांग की. सीएम और डिप्टी सीएम, दोनों ही कार्यवाही के दौरान सदन से नदारद थे. इसके चलते संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए, लेकिन विपक्ष ने उनकी बजाय सीएम या डिप्टी सीएम को ही बुलाने की मांग की और हंगामा शुरू कर दिया.

विपक्ष ने लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप

नेता विपक्ष ने सरकार पर सदन में जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, दंगों में बिहार पुलिस एकतरफा तरीके से कार्रवाई कर रही है. इससे लोगों में रोष बढ़ रहा है. इसके बावजूद सीएम सदन में आते नहीं हैं. उन्होंने राजद विधायक के उस बयान की न्यायिक जांच कराने की मांग की, जिसमें राजद विधायक ने कहा था कि हम बम बना रहे हैं. विधानसभा कार्यवाही स्थगित होने के बाद सिन्हा ने बाहर भी सीएम और डिप्टी सीएम से सदन से गायब रहने का मुद्दा उठाया. उन्होंने मीडिया से कहा कि हम जवाब मांग रहे थे, लेकिन वे लोग गायब थे. इस पर हमने अपनी बात कहनी चाही तो उन्होंने हमारे विधायक को ही मार्शल से बाहर फिंकवा दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Bihar Assembly Viral Video BJP MLA Jivesh Mishra ram navami violence Bihar Assembly ruckus Bihar News bihar viral video sasaram violence Vijay Kumar Sinha Vijay Kumar Choudhary Nalanda Violence bihar sharif violence Viral video Trending Video