Bihar Board 12Th Results: जारी हो गया रिजल्ट, यहां जानें कैसे देख सकते हैं अपने नंबर

स्मिता मुग्धा | Updated:Mar 16, 2022, 03:33 PM IST

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. छात्र ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस से भी रिजल्ट देख सकते हैं.

डीएनए हिंदी: बिहार बोर्ड से इस साल इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. अध्यक्ष आनंद किशोर, राज्य शिक्षा विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की मौजूदगी में Bihar Board 12th Result 2022 जारी किया गया है.

वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर जारी किया गया है. इस बार 13 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है. 

SMS से भी पा सकते हैं रिजल्ट
ऑनलाइन के अलावा छात्र SMS और डिजिलॉकर ऐप पर भी बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस पर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के क्रिएट मैसेज बॉक्स में जाना होगा. वहां 'BIHAR12' स्पेस अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें और मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें. कुछ सेकेंड में आपके पास रिवर्ट मैसेज आएगा, जिसमें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होगा. इसे चेक और सेव करके अपने पास रख सकते हैं. 

Digilocker app पर कैसे चेक करें रिजल्ट
अपने स्मार्ट फोन में Google Playstore पर जाएं और Digilocker ऐप डाउनलोड करें. एक बार डिजिलॉकर आपके फोन में इंस्टॉल हो जाने के बाद, अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें. मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें. अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'Bihar Board Class 12 result 2022' लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

बिहार बिहार बोर्ड बिहार बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन