डीएनए हिंदी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को पटना के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया. घटना को लेकर पूरे बिहार में सनसनी फैल गई. अधिकारियों ने घटना के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह हमला बख्तियारपुर में हुआ जहां नीतीश कुमार अपने पुराने सहयोगियों से मिल रहे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना प्रारंभिक बचपन बख्तियारपुर में बिताया है. वह क्षेत्र के एक स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में हमलावर पीछे से आते और उनके चेहरे पर वार करते हुए दिखाई दे रहा है.
पढ़ें- नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से मुकेश सहनी बर्खास्त
टी-शर्ट और पैंट पहने हमलावर को जल्द ही मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों ने काबू में कर लिया और उसे तुरंत पुलिस को सौंप दिया. एक अन्य फुटेज में कथित हमलावर को पुलिसकर्मी खींचकर ले जाते नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी बुदबुदाते सुने गए कि ‘‘पागल है.’’
पढ़ें- क्या राष्ट्रपति बनना चाहती हैं BSP प्रमुख? Mayawati ने कही यह बात
.