'INDIA गठबंधन के नेता नीतीश को बनाएंगे PM फेस,' बिहार के नेता का बड़ा दावा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 24, 2023, 10:09 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (तस्वीर-PTI)

बिहार के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि इंडिया के नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री चेहरा मानने पर सहमत हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्‍वर हजारी ने शनिवार को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश करने पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी. 

शनिवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में भाग लेने के लिए सीएम आवास गए महेश्‍वर हजारी ने कहा, 'पांच बार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लंबा राजनीतिक करियर रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री होने के नाते उनमें देश का अगला प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं. हर समाजवादी नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है.'

बैठक में जद-यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी, जद-यू राज्य इकाई के प्रमुख उमेश कुशवाहा, जद-यू एमएलसी नीरज कुमार, अभिषेक झा, मंजीत सिंह और अन्य भी मौजूद थे. उनके इस दावे को सहयोगी आरजेडी और कांग्रेस का रिएक्शन सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें- परिणीति-राघव चड्ढा की शादी पर सियासत, सीएम वाली 'सिक्योरिटी' पर उठे सवाल

JDU एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, 'मुझे पता है कि बीजेपी के एक राज्यसभा सांसद ने एक बार कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं, जिनमें विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनने की सभी क्षमताएं हैं. हालांकि, नीतीश कुमार पहले ही कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका लक्ष्य कोई पद पाना नहीं है.'

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान को घातक सबमरीन दे रहा चीन, भारत की बढ़ी टेंशन, कैसे निपटेगी नौसेना?

कांग्रेस-RJD का क्या है बयान?
कांग्रेस और आरजेडी का बयान अभी तक सामने नहीं आया है. कांग्रेस नेता, राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट मानते हैं. नीतीश कुमार, जिस तरह से विपक्षी दलों की अगुवाई कर रहे हैं, महाराष्ट्र से लेकर आंध्र प्रदेश तक के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वह खुद को प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार मान रहे हैं. महेश्‍वर हजारी के बयान पर नई बहस छिड़ सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.