मांगी गई थी टॉयलेट की फोटो, बिहार के BEO ने भेज दी अपनी तस्वीर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 01, 2023, 10:07 AM IST

बिहार शिक्षा विभाग.

शिक्षा निदेशालय ने कहा था कि विद्यालय के शौचालय के अंदर की तस्वीर पीपीटी में अपलोड की जाए. स्कूल के BEO ने अपनी तस्वीर भेज दी. अब विभाग सबके खिलाफ एक्शन लेगा.

डीएनए हिंदी: बिहार के मुजफ्फरपुर में धांधली की एक खबर सामने आई है. शिक्षा विभाग ने स्कूल के एक टॉयलेट की फोटो मांगी तो बीईओ ने पीपीटी में अपनी तस्वीर खींचकर भेज दी. शिक्षा विभाग के निदेशक, इस हरकत पर बुरी तरह से नाराज हो गए हैं. उन्होंने BEO से स्पष्टीकरण मांग लिया है. शिक्षा विभाग के निदेशक ने कहा है कि स्कूल के पास 40 लाख रुपये हैं लेकिन परिसर में गंदगी का अंबार लगा है. 

कटरा बीईओ के साथ ही विभाग ने हेडमास्टर से जवाब मांगा है.  29 सितंबर को बीईओ ने उच्च माध्यमिक विद्यालय धानौर, कटरा और न्यू प्राथमिक विद्यालय भारत नगर टोला का फोटो, पीपीटी निदेशक माध्यमिक शिक्षा के सामने पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें- 'आत्मघाती हमले में भारत का हाथ', Canada की राह पर चला पाकिस्तान, RAW को बताया कातिल

पीपीटी पर भड़का शिक्षा विभाग 
निदेशक ने दोनों विद्यालयों की पीपीटी पर आपत्ति जाहिर की है. उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनौर के कोष में 40 लाख रुपये हैं लेकिन वहां के शौचालय में टाइल्स तक नहीं है. कोई दूसरी सुविधाएं भी नहीं हैं. विद्यालय की सफाई भी नहीं हुई है. वहीं निदेशालय ने 3 महीने पहले ही इस प्रकरण में आदेश जारी किया था.

इसे भी पढ़ें- अतीक अहमद की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट से बोली योगी सरकार, 'पुलिस की कोई गलती नहीं'

मांगी स्कूल टॉयलेट की फोटो, भेज दी अपनी
भारतनगर डाक टोला स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की तस्वीर की जगह बीईओ ने अपने शौचालय का फोटो ही दिखा दिया. निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि स्कूल के शौचालय की तस्वीर देनी है. विभागीय निर्देशों की अनदेखी की गई है. विद्यालय कोष में राशि थी लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया गया. धानौर में भी विद्यालय के प्रकरण में कोई काम नहीं किया गया. अब विभाग ने विद्यालयों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bihar education department Show Cause Notice Primary School