Muzaffarpur में Boiler फटने से 10 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 26, 2021, 02:46 PM IST

Bela Industrial area of Muzaffarpur.

बिहार के मुज्जफरपुर जिले में बेला इंडस्ट्रियल इलाके में एक फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से कई लोगों की मौत हो गई.

डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) के मुज्जफरपुर (Muzaffarpur) स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट (Boiler Blast) होने से 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में भी गूंज सुनाई दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंचा है. आशंका जताई जा रही है कि अभी कुछ और लोगों की मौत हो सकती है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाके की गूंज 5 किलोमीटर तक के क्षेत्र में सुनाई पड़ी. ब्लास्ट की वजह से पास स्थित कुछ कारखाने भी आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं और मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है. घटनास्थल में मारे गए लोगों की अभी शीनाख्त नहीं हो पा रही है.  जिला मजिस्ट्रेट प्रणव कुमार ने इससे पहले कहा था कि 5 लोग हादसे में मारे गए और 6 लोग घायल हो गए हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद करने का निर्देश दिया है. सीएम ने घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. 

यह भी पढ़ें-
Ludhiana Court Blast की जांच में सामने आया पाकिस्तान और खालिस्तान आतंक कनेक्शन

350 टन कबाड़ और 22 महीने, ऐसे तैयार हुआ DELHI का ये खास PARK

मुजफ्फरपुर बॉयलर रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस