बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार का 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होने वाला है. विपक्षी इंडिया ब्लॉक (India Bloc) से नाता तोड़कर NDA में गए नीतीश कुमार की सरकार मुश्किलों में है. राष्ट्रीय जनता दल ने विधायकों को लामबंद करने की कोशिशें तेज कर दी हैं.
12 फरवरी को नीतीश कुमार को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना है. उससे पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का कहना है कि नीतीश कुमार अपनी सरकार नहीं बचा पाएंगे. 28 जनवरी को महागठबंधन तोड़कर बनी नीतीश कुमार की सरकार, 28 दिन भी नहीं चलेगी.
फ्लोर टेस्ट को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के लोग आश्वस्त हैं कि नीतीश कुमार अपनी सरकार नहीं बचा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: सीमेंट बैरिकेड्स, लोहे की कील और हजारों जवान, किसानों के लिए अभेद्य किला बना रही सरकार, 10 पॉइंट्स में पढ़ें अपडेट
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने समाचार एजेंसी ANI के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'हमारे सभी माननीय विधायकों ने ये इच्छा प्रकट की है कि हम लोग एक साथ रहना चाहते हैं. एकजुट होकर रहना चाहते हैं. इसमें बुराई क्या है? आज कांग्रेस के भी सभी माननीय विधायक आ जाएंगे, वो भी रहेंगे.'
फ्लोर टेस्ट से 24 घंटे साथ रहेंगे RJD समर्थक विधायक
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'फ्लोर टेस्ट में 24 घंटे बचे हैं. 24 घंटे सब लोग साथ रहेंगे. महागठबंधन, महा मज़बूत है, महाविजय करेगा. बिहार के विधायकों ने ठाना है कि बिहार के भविष्य को बचाना है, तो तेजस्वी सरकार बनानी है.'
'बिहार में 24 घंटे की मेहमान नीतीश सरकार'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'NDA की जो सरकार बनी है, इसके भविष्य का नहीं कोई ठिकाना है. जो खेला शुरू किया गया, उसका अंत होगा. खेल अभी बहुत बाकी है. कल पता चल जाएगा, ये सरकार 24 घंटे की मेहमान है.'
'ऑपरेशन लोटस पर भारी पड़ेगा ऑपरेशन लालटेन'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'ऑपरेशन लालटेन, ऑपरेशन लोटस पर भारी पड़ा है क्योंकि लालटेन प्रकाश का प्रतीक है और गरीबों का बल है. कल क्या होगा, क्या नहीं होगा. ये पर्दे के पीछे रहने दीजिए, लेकिन कल बड़ा कुछ होगा.'
इसे भी पढ़ें- Pakistan LIVE: रिजल्ट के ऐलान में हो रही देरी, पूरे पाकिस्तान में धरना देंगे Imran Khan के समर्थक
'मूक दर्शक नहीं हैं हम, कल होगा रोमांच'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'हम लोग दर्शक बनकर देख नहीं सकते हैं. कल के खेल का रोमांच बड़ा होगा. इस रोमांचक खेल में जो अंतिम गेंद में छक्का मारेगा, वो विजय होगा.'