बिहार शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों की भीड़, धर्मशाला से लेकर स्टेशन तक फुल, फुटपाथ पर लेटने को मजबूर लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 24, 2023, 10:59 AM IST

बिहार में अभ्यर्थियों की भीड़.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में एग्जामिनेशन सेंटरों पर भीषण भीड़ नजर आ रही है. अभ्यर्थियों को सोने के लिए होटल तक नहीं मिल पा रहे हैं. हर तरफ भीड़ ही भीड़ ही नजर आ रही है.

डीएनए हिंदी: बिहार में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ नजर आ रही है. एग्जामिनेशन सेंटर के आसपास के रेलवे स्टेशन, होटल और फुटपाथ पूरी तरह से फुल है. हर तरफ अभ्यर्थियों की कतारें नजर आ रही हैं. बिहार में शिक्षकों के कुल 1.70 लाख पदों पर बहाली होनी है जिसमें लाखों लोग शामिल हुए हैं. ट्रेन और बसों में चढ़कर लोग एग्जाम सेंटर के पास पहुंच रहे हैं.

पटना, भागलपुर, मुजफ्परपुर, मोतिहारी समेत कई शहरों में होटल और धर्मशाला फुल चल रहे हैं. कई अभ्यर्थी सड़क किनारे लेटकर रात बिताने के लिए मजबूर हैं. ऐसा ही हाल, अगले 2 दिन नजर आने वाला है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेन और बसों के जरिए बिहार पहुंचे हैं.

कितने पदों पर होने वाली है भर्ती?
बीपीएससी शिक्षकों के करीब 1.70 लाख पदों पर भर्ती होने वाली है. राज्य के 38 जिलों में 850 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. दो पालियों में करीब 8 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. नकल रोकने के लिए आयोग की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं. एग्जामिनेशन सेंटर के आसपास 144 लागू की गई है.

इसे भी पढ़ें- प्रज्ञान रोवर की क्या है खासियत, अगले 14 दिनों तक क्या करेगा विक्रम लैंडर?

होटल, धर्मशाला और रेलवे स्टेशन फुल
अभ्यर्थी इतनी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं कि होटल मालिक रूम तक नहीं दे पा रहे हैं. होटल संचालक अब मनमानी पर उतर गए हैं. भीड़ इतनी बढ़ गई है कि ऑनलाइन बुकिंग से होटल मालिक इनकार कर रहे हैं. बिहार में कुंभ जैसे हालात बन गए हैं. जगह-जगह छात्र नजर आ रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

BPSC teacher BPSC teacher exam Bihar teacher recruitment exam