डीएनए हिंदी: बिहार के आरा जिले से मॉब लिंचिंग की खबर सामने आई है. यहां एक टोल प्लाजा कर्मी की 50 रुपये के चक्कर में हत्या कर दी गई. आरोप हैं कि NHAI के ही बाउंसरों ने टोल कर्मी की पीट-पीट का हत्या कर दी है. बताया जा रहा है मृतक टोल प्लाजा में ही काम करने वाला सुपरवाइजर था. बाउंसरों ने सुपरवाइजर पर 50 रुपये की चोरी का आरोप लगाया और पीट पीटकर उसकी जान ले ली. सुपरवाइजर यूपी का जबकि बाउंसर हरियाणा के बताए जा रहे हैं.
दरअसल, बिहार के आरा के कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर यूपी निवासी टोल सुपरवाइजर की महज 50 रुपये चुराने के आरोप में चार हरियाणवी बाउंसर ने हैवानों की तरह पीटकर जान ले ली. सुपरवाइवजर की पिटाई में हरियाणा के दो बाउंसरों का साथ यूपी के बाउंसरों ने भी दिया.
यह भी पढ़ें- Gita Press को मिलेगा गांधी शांति पुरस्कार, सम्मान स्वीकार, 1 करोड़ लेने से किया इनकार, जानिए वजह
50 रुपये की चोरी का आरोप लगाकर पिटाई
हैरानी की बात यह है कि पीटे जाते समय आरोप तो 50 रुपये चोरी का था, लेकिन बताया जा रहा है कि यह सुपरवाइजर इन दिनों पहलवान विवाद में फंसे बृज भूषण सिंह का पक्ष लेता था. हरियाणवी बाउंसर इसी से गुस्से में थे और छोटी-सी चोरी की बात सामने आने पर टारगेट कर हत्या की गई. सुपरवाइजर को पकड़कर बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रमोद कुमार ने टोल के बाउंसर व अन्य कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं टोल प्लाजा पर काम करने वाले मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कर्मी बलवंत सिंह के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- Noida के स्पेक्ट्रम मॉल में सर्विस चार्ज पर बवाल, परिवार का आरोप, 'हमें बाउंसरों ने पीटा'
होटल की छत पर की थी पिटाई
बता दें कि वायरल वीडियो में बलवंत गोलू भैया नाम लेकर गुहार लगाता दिख रहा है और रहम की भीख मांग रहा था. पिटाई के बाद बलवंत उठकर खड़ा भी होता है, लेकिन फिर उसका हाथ-पैर पकड़कर जनवरों की तरह पिटाई शुरू कर दी जाती है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास होटल की छत का है.
यह भी पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पूछा सवाल तो बोले नीतीश कुमार, 'बहुत गर्मी है, ये सब बात बाद में होगा'
फरार हो गए हैं सभी आरोपी
बता दें कि बलवंत के मौत की सूचना मिलते ही कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया. टोल प्लाजा चलाने वाली कंपनी ने हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी कर्मियों को कहीं भेज दिया है. बाउंसरों समेत होटल के कमरे में रह रहे मैनेजर, अन्य हरियाणवी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कर्मी फरार हो गए हैं. दूसरी ओर यूपी पुलिस की शुरुआती पूछताछ में छह लड़कों का नाम सामने आया है. इसमें हरियाणा के रोहतक के रहने वाले अभिमन्यु शर्मा, सुनील जाखड़, सुमित, विक्रम कौशिक समेत यूपी के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह और सागर गोलू के नाम हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.