ड्यूटी के लिए ना कहा, IAS ने होमगार्ड को इतना पीटा कि ले जाना पड़ा अस्पताल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 01, 2023, 11:07 AM IST

Bihar News 

Home Guard ने घर से दूर ड्यूटी करने से मना किया था लेकिन यह बात महिला IAS को अच्छी नहीं लगी. इसके बाद उन्होंने होम गार्ड की पिटाई कर दी.

डीएनए हिंदी: बिहार के छपरा जिले में महिला IAS ऑफिसर प्रियंका रानी पर होमगार्ड के जवान से मारपीट का गंभीर आरोप लगा है. होमगार्ड जवान की महिला IAS अफसर के घर ड्यूटी थी लेकिन जवान का कहना है कि महिला अफसर ने जबरदस्ती दूसरी जगह ड्यूटी करने के लिए कहा था. जब जवान ने यह बात मानने से इनकार कर दिया तो आईएएस ने पहले उसे गालियां दीं और फिर रॉड से जमकर पिटाई कर दी. 

दरअसल, IAS ऑफिसर प्रियंका रानी छपरा में उप विकास आयुक्त (DDC) के पद पर तैनात हैं और उन्होंने पीड़ित होमगार्ड जवान अशोक कुमार साह की ड्यूटी अपने घर के बाहर मेन रोड लगाने की बात कही थी और होमगार्ड ने इससे इनकार कर दिया था. इसके चलते उनकी प्रियंका रानी ने पिटाई कर दी थी. होमगार्ड काफी घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें- LAC पर हवाई ताकत बढ़ा रहा चीन, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोल दी 'ड्रैगन' की पोल

IAS ऑफिसर की इस हरकत पर होमगार्ड संघ में गुस्से में है. संघ की तरफ से सीधे तौर पर धमकी दी गई है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो होमगार्ड काम का बहिष्कार करेंगे.  दूसरी ओर DDC प्रियंका रानी से मीडिया ने बात करने की कोशिश की लेकिन वह इस मामले में बचती नजर आ रही हैय उनका किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. 

रात में लोहे की रॉड से की थी पिटाई

होमगार्ड अशोक कुमार साह ने बताया कि यह घटना सोमवार रात 12 बजे की है. वह रोजाना की तरह हाउस गार्ड के रूप में DDC आवास पर ड्यूटी देने गया था. रात करीब 12 बजे DDC प्रियंका रानी आवास पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि प्रियंका के आने पर उन्होंने मुख्य गेट खोला. वह गाड़ी से उतरीं और वहां मौजूदगी की वजह पूछी. 

यह भी पढ़ें- BJP MLA ने समुद्र में छलांग लगाकर बचाई 3 लोगों की जान, जमकर हो रही है विधायक जी की तारीफ

होमगार्ड अशोक कुमार से कहा कि वह मेन रोड में जाकर ड्यूटी करें. इस पर अशोक ने कहा कि वहां हथियारों की लूट का डर है. होमगार्ड से 'ना' सुनकर IAS अधिकारी आगबबूला हो गईं और होमगार्ड की पिटाई कर दी. IAS के खिलाफ शिकायत करने गए होमगार्ड संघ ने शिकायत ही नहीं दर्ज की है, इसको लेकर अब संघ कोर्ट जाने की बात कर रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.