Bikaner-Guwahati Express Accident: बचाव अभियान पूरा; हादसे में 5 की मौत, 45 घायल

| Updated: Jan 17, 2022, 12:43 AM IST

Image Credit- Twitter/ANI

Train Accident: NFR ने बयान में कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है, लेकिन बयान में दुर्घटना में हताहत हुए लोगों का ब्योरा नहीं दिया गया है.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हादसे का शिकार हुई बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (Bikaner Guwahati Express Train) से संबंधित बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने एक बयान में बताया कि हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

NFR के बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के समय लगभग 1,053 यात्री ट्रेन में सवार थे. बयान के मुताबिक, फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए एक विशेष ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से शाम 7.05 बजे दुर्घटनास्थल के लिए रवाना की गई.

असम के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जीपी सिंह ने ट्वीट किया, "फंसे हुए यात्रियों को लेकर राहत ट्रेन रात 9.30 बजे दुर्घटनास्थल से रवाना हो चुकी है और इसके 14 जनवरी को दोपहर दो बजे के आसपास गुवाहाटी पहुंचने की उम्मीद है. सभी फंसे हुए यात्रियों को ट्रेन की पेंट्री कार से पीने का पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया है."

NFR ने बयान में कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है, लेकिन बयान में दुर्घटना में हताहत हुए लोगों का ब्योरा नहीं दिया गया है. बयान में कहा गया है कि रेलवे ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के,प्रत्येक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हर यात्री को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

.