Guwahati-Bikaner Train accident: घायल की मदद के लिए रेलमंत्री ने पहले डाकिये को घर भेजा, फिर मस्जिद से कराई अनाउंसमेंट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 15, 2022, 11:52 AM IST

railway minister with injured peple (Photo-PTI)

गुरुवार की शाम बीकानेर से गुवाहाटी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसमें नौ लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे.

डीएनए हिंदी: सफिकुल अली असम के दरंग जिले के धुला गांव के रहने वाले हैं. बीते दिनों जलपाीगुड़ी में हुई बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में वह घायल हो गए थे. जलपाई गुड़ी के जिला अस्पताल में उनका तमाम अन्य घायल मरीजों के साथ इलाज चल रहा था. वहां केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घायलों का हाल-चाल लेने पहुंचे थे. 

जब वह घायलों का हाल-चाल पूछ रहे थे तब सफिकुल अली ने उन्हें बताया कि वह जयपुर से गुवाहाटी जा रहे थे. हादसे में उनका मोबाइल खो गया है और उन्हें अपने घर का मोबाइल नंबर याद नहीं है. उनके परिवार के लोग परेशान हो रहे होंगे, वह उन तक सूचना पहुंचाना चाहते हैं. सफीकुल ने रेल मंत्री को अपने गांव और जिले का नाम  बताया. 

तभी तुरंत प्रभाव से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निर्देश दिया कि डाक विभाग की मदद से सफिकुल के घर तक सूचना पहुंचाई जाए. डाक विभाग की तरफ से संबंधित पोस्ट ऑफिस से उसके घर सूचना भेजी गई, मगर डाकिये को घर का पता नहीं चल पाया. ऐसे में जुम्मे की नमाज के समय मोहल्ले की मस्जिद से अनाउंसमेंट कराई गई. यहीं से सूचना घायल के परिवार तक पहुंची. अब परिजन सफिकुल के पास पहुंच चुके हैं

बता दें कि गुरुवार को शाम करीब पांच बजे बीकानेर से गुवाहाटी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसमें नौ लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे.

रेलमंत्री रेल दुर्घटना असम