डीएनए हिंदी: ओडिशा के खोरधा जिले के बानपुर ब्लॉक के पास बीजू जनता दल (BJD) के चिल्का विधायक प्रशांत जगदेव (Prashant Jagdev) ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाकर 22 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया. इस घटना के बाद भीड़ ने भी विधायक पर हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया. विधायक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच विधायक प्रशांत जगदेव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
जल्द होगी गिरफ्तारी
महानिरीक्षक (मध्य रेंज) नरसिंह भोल ने कहा कि चिल्का से निलंबित बीजू जनता दल विधायक (BJD MLA) प्रशांत जगदेव का पुलिस की हिरासत में इलाज चल रहा है. उनका इलाज पूरा होने के बाद जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर विधायक के खिलाफ बानपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
घटना को अमानवीय बताते हुए भोल ने कहा, छह लोग, 10 पुलिसकर्मी और दो पत्रकार घायल हुए हैं और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.
इन मामलों में एफआईआर दर्ज
आईजी पुलिस ने कहा कि जगदेव पर हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी में बाधा डालने, जनता को घायल करने, लोगों को चोट पहुंचाने के लिए कार को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने जैसे गंभीर अपराधों का आरोप लगाया गया है.
कई मामले लंबित
पुलिस के अनुसार, विधायक के खिलाफ कई मामले लंबित हैं. सात मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है, जिनमें से चार मामलों में अदालत ने संज्ञान लिया है. इन मामलों में मुकदमा चल रहा है. आईजी पुलिस ने कहा, हमने विधायक के मामले को गंभीरता से लिया है. डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. कई लोगों ने इस बर्बर घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है. उन इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को जांच के दायरे में लाया जाएगा. इस बीच घटना के बाद अशांति के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बानपुर टाउन क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.
संबित पात्रा ने बोला हमला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद सरकार पर चिल्का विधायक प्रशांत जगदेव के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा. भुवनेश्वर में एक संवाददाता को संबोधित करते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि जगदेव आदतन अपराधी हैं और उनका हालिया कृत्य लोकतंत्र की हत्या की साजिश से कम नहीं है. पात्रा के मुताबिक, घटना के वक्त चेयरपर्सन का चुनाव चल रहा था.
पात्रा ने कहा, विधायक चुनावों को प्रभावित कर पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे. उनका कृत्य पूरी तरह से हताशा में था और उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं के ऊपर कार चलाकर उन्हें मारने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि चिल्का विधायक को उनके व्यवहार और कृत्यों के कारण 'बाहुबली विधायक' के रूप में जाना जाता है. वह एक दलित युवक की पिटाई के लिए चर्चा में थे.
पात्रा ने सवाल किया, हिंसा के कई मामलों में शामिल होने के बावजूद प्रशांत जगदेव को बीजद से निष्कासित क्यों नहीं किया गया? उन्हें पार्टी में पूरा महत्व दिया गया और फिर से चुनाव लड़ने के लिए भी कहा गया. यह गौर करने वाली बात है.