डीएनए हिंदी: पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो चुका है. राज्य में AAP को मिली जीत से पूरे देश में अरविंद केजरीवाल समर्थक बेहद उत्साहित हैं. इस जीत के बाद अब अरविंद केजरीवाल अन्य राज्यों की ओर रुख करने का प्लान बना रहे हैं. आने वाली 2 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल और भागवंत मान भाजपा के गढ़ गुजरात में रोड शो करने वाले हैं लेकिन इससे पहले भाजपा ने AAP को बड़ा झटका दिया है.
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत मान के गुजरात रोड शो से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के कई पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बुधवार को राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए है. AAP कार्यकर्ताओं भाजपा के गांधीनगर स्थित मुख्यालय में भगवा पार्टी की सदस्यता ली.
पढ़ें- क्या UP Board Exam में ड्यूटी करेंगे 'भूत'? शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
हालांकि, स्थानीय ‘AAP’ नेताओं ने इस दल-बदल को ‘शर्मनाक’ करार देते हुए कहा कि उसके कुछ निष्कासित सदस्यों के अलावा जो भाजपा में शामिल हुए हैं उनका अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी से कभी कोई संबंध नहीं रहा है. भाजपा ने बताया कि उसके राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ में गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने ‘आप’ की टोपी उतार भगवा टोपी पहनी और पाटिल ने उनमें से कई को भगवा गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया.
पढ़ें- क्या दिल्ली में भी टैक्स फ्री होगी 'The Kashmir Files'? मनीष सिसोदिया ने दिया यह जवाब
भाजपा ने विज्ञप्ति में कहा कि बड़ी संख्या में गुजरात के 11 जिलों के ‘AAP’ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा के मुख्यालय में भगवा पार्टी की सदस्यता ली. भाजपा के मुताबिक अखंडवादी राष्ट्रवादी सेवादल के नेता और उनके समर्थक भी भगवा दल में शामिल हुए.
पढ़ें- असलियत में भी दर्दनाक था The Kashmir Files का क्लाइमैक्स सीन, फूट-फूटकर रो पड़ी थीं 'शारदा'
AAP के महासचिव मनोज सोराठिया ने भाजपा के दावे को ‘बकवास’ करार देते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यहां की राजनीति में ‘आप’ के उदय से भयभीत हो गई है. उन्होंने कहा कि ‘आप’ गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें- जब कश्मीरी पंडितों को घर से निकाले जाने पर बोले थे आमिर खान, The Kashmir Files के बाद वायरल हुआ
उन्होंने कहा, "भाजपा, AAP से डर गई है. हमने कार्यक्रम में अपने चार-पांच हमारे सदस्यों को भाजपा में शामिल होते देखा जिन्हें पहले ही निलंबित किया चुका है. अन्य सदस्यों के शामिल होने को लेकर भाजपा नाटक कर रही है." सोराठिया ने चुनौती दी कि भाजपा साबित करे कि जो भगवा पार्टी में शामिल हुए हैं वे AAP के सदस्य थे.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.