POK को आजाद कराएगी मोदी सरकार, जितेंद्र सिंह बोले- जो कल्पना से परे वो BJP ने किया, देखें VIDEO

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 21, 2022, 10:02 AM IST

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह

जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बीजेपी की कुछ बातों को लोग कल्पना से परे मानते थे लेकिन हमने वह सभी करके दिखाई हैं.

डीएनए हिंदीः केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह (Jitendra Singh) ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पीओके को आजाद कराने का संकल्प निभाएगी. जिस तरह अनुच्छेद 370 को रद्द किया गया, उसी तरह मोदी सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को आजाद कराएगी. जितेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी (BJP) की कुछ बातों को लोग कल्पना से परे मानते थे लेकिन हमने वह सभी करके दिखाई हैं.

जितेंद्र सिंह ने कठुआ जिले में पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के संस्थापक महाराज गुलाब सिंह की 20 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मीडिया से कहा, 'संसद ने 1994 में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि पाकिस्तान को उसके अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के हिस्से को खाली करना होगा। पाक के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कराना हमारा संकल्प है.' 

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कौन होगा मुख्यमंत्री? Rajnath Singh आज करेंगे नाम का ऐलान 

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर साधा निशाना 
जितेंद्र सिंह ने 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की आलोचना करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 1987 के विधानसभा चुनाव में हुई धांधली के चलते जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पनपा है.  
 
जो कल्पना से परे था वो करके दिखाया 
जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'अनुच्छेद 370 रद्द किया गया और ऐसा बीजेपी के वादे के अनुसार किया गया जबकि ये कई लोगों की कल्पना से परे था. इसी तरह, वर्ष 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अनुमान जताया था कि बीजेपी की शानदार जीत होगी जबकि ये भी लोगों की सोच से परे था.'

जितेन्द्र सिंह बीजेपी पीओके द कश्मीर फाइल्स