'चाचा चौधरी' बनकर 'साबू' संग सड़कों पर घूमते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय, जानिए क्यों करना पड़ा ये काम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 12, 2023, 05:08 PM IST

Kailash Vijayvargiya Chacha Chaudhary

Rang Panchami Celebration in Indore: इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन के दौरान बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय 'चाचा चौधरी' के वेश में नजर आए.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हर साल होली के चौथे दिन कवि सम्मलेन और बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. बजरबट्टू पहाड़ी गधे को कहा जाता है और ये परम्परा 25 सालों से निभाई जा रही है. कार्यक्रम के दौरान लोग अलग-अलग अवतार में नजर आते हैं. इस दौरान सड़कों पर शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसमें इस बार बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya)  'चाचा चौधरी' के रूप में नजर आए, जबकि उनके खास सहयोगी और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती 'साबू' के वेश में नजर आए. दोनों नेताओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इंदौर में बजरबट्टू ऐसा कार्यक्रम है जिसमें हास्व कवि सम्मेलन से पहले शोभायात्रा निकाली जाती है. इसका आयोजन रंगपंचमी के एक दिन पहले किया जाता है. इसमें हर साल बीजेपी नेता कैलाश विजयर्गीय और जीतू जिराती सम्मिलत होते हैं और अलग-अलग अवतार में नजर आते हैं. इस बार विजयवर्गीय चाचा चौधरी के वेश में नजर आए. इससे पहले वो सुभाषचंद्र बोस, चाणक्य, स्वामी विवेकानंद, भगवान विष्णु और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का गेटअप कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब में गन कल्चर के खिलाफ बड़ा एक्शन, सरकार ने 813 बंदूकों के लाइसेंस किए रद्द

इस बार शोभायात्रा में कलाकार मथुरा की प्रसिद्ध लट्ठमार होली का भव्य प्रदर्शन करते नजर आए. झाबुआ के आदिवासी कलाकार और राजस्थानी नृत्य कलाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'टायर फटना एक्ट ऑफ गॉड नहीं, मानवीय लापरवाही', बीमा कंपनी को करना होगा 1.25 करोड़ रुपये का भुगतान  

बजरबट्टू सम्मेलन की शोभायात्रा में 11 बैंड, घोड़े, ऊंट और भगवान राधा-कृष्ण की झांकियां शामिल हुईं. ढोल बजाते हुए कलाकार यात्रा के दौरान आगे चल रहे थे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी के वेश में शोभायात्रा के दौरान आगे चल रहे थे. उनका ये रूप देखकर लोग अपने कैमरों में तस्वीर कैद कर रहे थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.