Sonia Gandhi और मुलायम सिंह यादव का किला ढहाने की तैयारी, BJP ने बनाया खास प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 28, 2022, 06:58 AM IST

बड़े नेताओं की सीटों पर बीजेपी का फोकस

BJP Mission 144: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अभी से रणनीति बनाकर तैयारी शुरू कर दी है. बड़े नेताओं और मंत्रियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. 2014 और 2019 में प्रचंड जीत के बावजूद कुछ सीटें ऐसी रह गई थीं जहां बीजेपी (BJP) जीत नहीं सकी थी. इस बार बीजेपी ने यूपी में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की रायबरेली सीट और मुलायम सिंह यादव के परिवार की पारंपरिक सीट मैनपुरी के लिए भी खास प्लान बनाया है. इसके अलावा देश की उन 144 सीटों के लिए भी विशेष रणनीति बनाई गई है जहां बीजेपी को अब तक जीत नसीब नहीं हो पाई है.

बीजेपी ने इन 144 सीटों की जिम्मेदारी अपने बड़े और दिग्गज नेताओं को दी है. इसमें कई मंत्री और केंद्रीय स्तर के नेता शामिल हैं. इस क्रम में गांधी परिवार की रायबरेली सीट के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर और मैनपुरी सीट का जिम्मा जितेंद्र सिंह को सौंपा गया है. बीजेपी ने इस प्लान को 'मिशन-144' नाम दिया है. 

यह भी पढ़ें- श्रीलंका में गहराया आर्थिक संकट, पड़ोसी की मदद के लिए भारत ने उठाया यह कदम

मंत्रियों को मिला है खास काम
बीजेपी ने इन 144 सीटों को 40 क्लस्टर में बांटा है. हर क्लस्टर की जिम्मेदारी एक एक वरिष्ठ मंत्री को दी गई है. इसमें उत्तर प्रदेश की वे सभी 15 सीटे हैं जिन पर 2019 में बीजेपी हार गई थी. इसके अलावा बंगाल की 19, ओडिशा की 13, पंजाब की तीन, महाराष्ट्र की 8, तेलंगाना की 12 और केरल की दो सीटें शामिल हैं. इन नेताओं को काम मिला है कि बूथों को मजबूत किया जाए, लाभार्थियों से संवाद किया जाए और लोकसभा क्षेत्रों में मंत्री प्रवास करके बूथ स्तर तक संवाद करें.

यह भी पढ़ें- शिवपाल ने की CM Yogi की तारीफ, अखिलेश ने विधानसभा में ही चाचा पर कसा तंज

ममता बनर्जी और केसीआर का किला ढहाने की तैयारी
पार्टी की रणनीति है कि ममता बनर्जी के बंगाल और के चंद्रशेखर राव के तेलंगाना में बीजेपी अपना पांव जमाने की कोशिश करेगी. सिर्फ़ बंगाल के लिए ही सात मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. बंगाल के लिए स्मृति ईरानी, बीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय भट्ट और आरके सिंह को बड़ी जिम्मेदारी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.