BJP National Executive Meeting: 'PM मोदी के खिलाफ कैंपेन' पर प्रस्ताव, नोटबंदी-राफेल समेत इन 9 मुद्दों का हुआ जिक्र

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 16, 2023, 10:25 PM IST

BJP National Executive Meeting

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पेश किए गए प्रस्ताव में 9 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई.

डीएनए हिंदी: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meeting) की दो दिवसीय बैठक आज, 16 जनवरी को दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनताथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के करीब 350 नेता शामिल हुए. बैठक में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने छोटा सा रोड शो किया. बैठक में 2024 लोकसभा, 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव, रफेल और पेगासस समेत करीब 9 मुद्दों पर चर्चा की गई.

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के हमें जीत दर्ज करनी होगी. नड्डा ने कहा, ‘‘साल 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें नौ प्रदेशों में चुनाव लड़ना है. चुनाव के लिए कमर कस लें.’  नड्डा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत भारत की प्रगति की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, मोबाइल फोन की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तीसरी सबसे बड़ी निर्माता बन गई है. 

ये भी पढ़ें- पायलट बनने से कुछ सेकेंड पहले गई अंजू खातीवाड़ा की जान, 2006 में पति की भी हुई थी विमान हादसे में मौत

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पेश किए गए प्रस्ताव में 9 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. पहली इस बात पर कि विपक्ष दल पीएम मोदी और बीजेपी पर नकारात्मक प्रचार करने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने पेगासस स्पाईवेयर, नोटबंदी, राफेल विमान सौदा और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई सहित कई अन्य मामलों में पीएम मोदी मोदी को ‘नीचा दिखाने के लिए  नकारात्मक अभियान चलाया, लेकिन इन सभी मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों ने उसे बेनकाब कर दिया. इन मुद्दों पर विपक्ष बेनकाब हुआ और उसे सटीक जवाब मिला.’

सीतारमण ने कहा कि इससे यह भी साफ हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी की नीयत साफ है और उनकी सरकार में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है. वित्त मंत्री के मुताबिक, राजनीतिक प्रस्ताव में गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा गया कि वहां भाजपा ने सत्ता विरोधी माहौल को अपने पक्ष में बदल कर जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा, ‘ये सामान्य नहीं, बल्कि ऐतिहासिक जीत है। गुजरात की जीत का प्रभाव आने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी निश्चित ही नजर आएगा.’ राजनीतिक प्रस्ताव में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की भी जमकर सराहना की गई.

ये भी पढ़ें- भुखमरी और महंगाई ने पाकिस्तान की तोड़ी कमर, शहबाज शरीफ बोले- कर्ज मांगने में आती है शर्म

उन्होंने ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की छवि अच्छी हुई है और दुनिया अहम मुद्दों पर भारत की ओर देख रही है. राजनीतिक प्रस्ताव में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की सेवा और उनके अथक प्रयासों की भी सराहना की गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.