डीएनए हिंदी: एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक कमेंट ने हंगामा मचा दिया है. अब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नूपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़कर चर्चा में आईं नूपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की.
सुन्नी मुसलमानों के संगठना रज़ा अकादमी की शर्त पर यह मुकदमा मुंबई के पाइधोन थाने में दर्ज करवाया गया है. नूपुर के खिलाफ IPC की धारा 295A (धार्मिक भावनाएं आहत करना), धारा 153A (दंगे भड़काने का प्रयास करना) और धारा 505B (जनता में डर पैदा करना) के तहत केस दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें- Indian Army में सिर्फ़ चार साल की नौकरी के बाद ही रिटायर हो जाएंगे जवान? समझिए क्या है प्लान
नूपुर शर्मा को दी जा रहीं रेप और मर्डर की धमकियां
दूसरी तरफ नूपुर शर्मा ने भी आरोप लगाया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर हत्या और रेप जैसी धमकियां दी जा रही हैं. नूपुर की ओर से कहा गया है कि एक फैक्ट चेकर ने उनका एडिटेड वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद से उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. नूपुर शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि कई लोग इन धमकियों को बढ़ावा दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कमलनाथ का आरोप- 9 से 10 पर्सेंट आरक्षण देकर 35 पर्सेंट का दावा कर रहे शिवराज सिंह चौहान
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के संबंध में एक टीवी चैनल की डिबेट में नूपुर शर्मा शामिल हुई थीं. इसी दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का लगातार मजाक उड़ाया जा रहा है. नूपुर शर्मा ने यहां पैगंबर मोहम्मद के बारे में जो कहा उसी टिप्पणी पर पूरा विवाद शुरू हुआ और अब उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.