BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट Hack, बिटकॉइन के समर्थन में किए गए Tweet

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 27, 2022, 10:54 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. इसमें कहा गया है कि लोग बिटकॉइन में निवेश कर रूस की मदद करें.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. इसके बाद हैकर्स ने नड्डा के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से जो ट्वीट किए गए वो बिटकॉइन का समर्थन करने वाले थे. इन ट्वीट्स में कहा गया है कि लोग ज्यादा से ज्यादा बिटकॉइन में निवेश करें जिससे रूस को मदद मिल सके. हालांकि बाद में नड्डा के ट्विटर अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है.

बिटकॉइन के समर्थन में किए गए ट्वीट

जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट से दो 2 ट्वीट भी किए गए हैं. इनमें से एक ट्वीट में लिखा है कि सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है. वहीं एक और ट्वीट में लिखा गया कि है कि "रूस के लोगों के साथ खड़े हों. अब क्रिप्टोक्यूरेंसी दान स्वीकार करना होगा. बिटकॉइन और एथेरियम. यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हों. अब क्रिप्टोक्यूरेंसी दान स्वीकार करना."

 ध्यान देने वाला बात यह भी है कि इस ट्वीट में हिंदी की अनेकों भाषाई गलतियां है जो कि हैंकिंग का स्पष्ट  इशारा कर रही हैं.

रिकवर हो गया अकाउंट

खास बात यह है कि बिटकॉइ के समर्थन के इन ट्वीट से तुरंत ही स्पष्ट हो गया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) को कुछ ही पलों में रिकवर कर लिया गया है और उनके अकाउंट पर आखिरी ट्वीट दो घंटे पहले का है जिसमें वो यूपी की जनता से पांचवे चरण की वोटिंग में जमकर वोट करने की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-य UP: Election 2022: आज काशी से पूर्वांचल का समीकरण मजबूत करेंगे PM Modi, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 Live: 9 बजे तक हुई लगभग 10 फीसदी वोटिंग, राजा भैया ने किया रिकॉर्ड तोड़ जीत का दावा

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

बीजेपी जेपी नड्डा ट्विटर अकाउंट्स