डीएनए हिंदी: योगी सरकार 2.0 में आज मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होने वाला है. प्रचंड बहुमत के बाद बनी सरकार की कोशिश होगी कि तेज तर्रार मंत्रियों को अहम विभाग सौंपे जाएं जिससे काम बेहतर हो. योगी सरकार के मंत्रियों की बैचेनी भी बढ़ गई है. दिग्गज मंत्रियों की नजरें अहम विभागों पर हैं. ऐसे में आज योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) फैसला करेंगे कि किस मंत्री को कौन सी जिम्मेदारी सौंपनी है.
सियासी जानकार अटकलें लगा रहे हैं कि कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. आज यह साफ हो जाएगा कि दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों को पुराने विभाग सौंपे जाएंगे या नए मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जाएगी.
Yogi Govt के खिलाफ Akhilesh Yadav का हल्ला बोल, RSS पर लगाए गंभीर आरोप
कौन हैं मंत्रिमंडल के सबसे नए चेहरे?
योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल में 31 नए चेहरों को शामिल किया गया है. नए मंत्रिमंडल की खासियत है कि 31 नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. 21 मंत्री ऐसे हैं जिन्हें एक बार फिर से मंत्रिमंडल में शामलि किया गया है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नए मंत्रिमंडल में अनुभवी और युवा नेताओं को साधने की कोशिश की गई है.
सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर काम कर रही है योगी सरकार
योगी सरकार ने शानदार सोशल इंजीनियरिंग की है. मिशन 2024 को साधने की पहली कोशिश उत्तर प्रदेश में ही दिखी है. योगी मंत्रिमंडल में कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें से सबसे ज्यादा 20 मंत्री ओबीसी समुदाय से हैं जबकि 8 मंत्री दलित समुदाय से हैं.
सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला गढ़ रही Yogi सरकार, क्या 2024 साधने की हो रही तैयारी?
योगी के मंत्रिमंडल में 7 ब्राह्मण, 6 ठाकुर, 4 बनिया, 2 भूमिहार, 1 कायस्थ, 1 सिख, 1 मुस्लिम, 1 आदिवासी और 1 पंजाबी खत्री समुदाय से है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिन जातियों ने बीजेपी को समर्थन दिया, उन्हें कैबिनेट में प्रमुखता दी गई है. मंत्रियों का चयन इस तरह किया गया है जिससे सभी सियासी समीकरण सध जाएं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Yogi Cabinet 2.0: शपथ लेते ही एक्शन में सीएम, अहम बैठक में समझाया सरकार का रोडमैप
Election 2022: 5 राज्यों में करारी हार के बाद एक्टिव हुईं Sonia Gandhi, मिशन हिमाचल पर नेताओं को क्या दी सलाह?