BJYM नेता की रहस्यमयी मौत, गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 06, 2022, 03:48 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह

आज सुबह भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष का शव लटका मिला.

डीएनए हिंदी: कोलकाता के चितपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा कार्यकर्ता का शव लटका मिला है. भाजपा कार्यकर्ता का नाम अर्जुन चौरसिया (Arjun Chowrasia) है. चौरसिया शुक्रवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय निर्धारित दौरे पर पश्चिम बंगाल में मौजूद हैं. 

उत्तर कोलकाता भाजपा अध्यक्ष कल्याण चौबे का दावा है कि आज सुबह भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष का शव लटका मिला. वह बहुत कुशल कार्यकर्ता थे, हमने कल रात उनके नेतृत्व में 200 बाइक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी लेकिन आज सुबह वह घोष बागान रेल यार्ड की सुनसान इमारत में मृत पाए गए. 

यह भी पढ़ें: Tajinder Pal Singh Bagga को घर से क्यों उठा ले गई पुलिस, बीजेपी के इस नेता से क्या डरते हैं अरविंद केजरीवाल? 

पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट 
हत्या का मामला सामने आने के बाद जहां पुलिस जांच में जुट गई है तो वहीं दूसरी ओर सियासी पारा चढ़ गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भाजयुमो नेता अर्जुन चौरसिया की हत्या मंत्रालय ने घटना का संज्ञान लिया है और पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है. अमित शाह ने अतुल चौरसिया के परिजनों से मुलाकात की. 

यह भी पढ़ें: Kumar Vishwas ने भगवंत मान के लिए कह दी बड़ी बात, क्या बग्गा के बाद उन पर भी होगी कार्रवाई?

मामला सामने आने के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी घटनास्थल पर जुट गए. पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटा दिया. पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए निकालने की अनुमति नहीं दे रहे थे. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.