Gujarat Blast : भरूच की केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 6 मज़दूरों की मौत

| Updated: Apr 11, 2022, 10:58 AM IST

गुजरात के भरूच में एक ऑर्गेनिक कंपनी में धमाका हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है.  

डीएनए हिंदी: गुजरात (Gujarat) के भरूच (bharuch) में धमाका हो गया है. धमाका एक ऑर्गेनिक कंपनी में हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. धमाके के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.  

कंपनी में जब धमाका हुआ तो उसकी आवाज काफी दूर तक लोगों को सुनाई दी. धमाका इतना भीषण था कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. धमाके की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

यह भी पढ़ेंः Shahbaz Sharif के लिए आसान नहीं होगी राह, पाकिस्तान का नया पीएम बनने के साथ ही सामने होंगी ये चुनौतियां 

जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 3 बजे दहेज इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ. ये जगह अहमदाबाद से 235 किलोमीटर दूर है. भरूच की एसपी लीना पाटिल के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस समय 6 लोग रिएक्टर के पास काम कर रहे थे. धमाके के बाद आग लग गई.  

 गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.