Jammu Kashmir: श्रीनगर में ब्लास्ट, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 06, 2022, 05:41 PM IST

इस हमले की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने खुद ली है.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन के पास एक ट्रैवलर गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ है. घटना के वक्त इस इलाके में काफी भीड़-भाड़ थी. इस ब्लास्ट में एक बस ड्राइवर की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि यह धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है. हालांकि आतंकी संगठन TRF ने खुद ही इसकी जिम्मेदारी ली है. 

आतंकी संगठन ने खुद ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने खुद ली है. यह संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक TRF ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल किया गया है.

पार्किंग में हुआ धमाका

इस धमाके में एक ऑटो ड्राइवर की मौत की बात कही गई लेकिन अब डॉक्टर्स का कहना है कि ड्राइवर की मौत नहीं हुई है बल्कि वह गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब जम्मू जिले वाली वैन के ड्राइवर ने पार्किंग एरिया में गाड़ी का पिछला गेट खोला. जिस वक्त यह धमाका हुआ गाड़ी में बैठे टूरिस्ट ड्राइवर को पार्किंग में छोड़कर घूमने के लिए गए हुए थे. तमाम गाड़ियां पार्किंग में लगी हुई थीं और अचानक धमाका हो गया.
 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

श्रीनगर