UP Board Exam Date: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से

| Updated: Mar 08, 2022, 11:02 PM IST

Image Credit- Twitter/ANI

UP Board Exam Date: पिछले वर्ष कोरोना महामारी की वजह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में संपन्न होंगी.

प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) विनय कुमार पांडेय ने बताया कि वर्ष 2022 की हाईस्कूल की परीक्षा में 27,81,654 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24,11,035 विद्यार्थी शामिल होंगे.

पढ़ें- Uttar Pradesh Election 2022: 'BJP के पास जो ग्राउंड रिपोर्ट है उसमें बीजेपी हार रही है'

उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उनका कहना था कि इस वर्ष परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र जाकर परीक्षा देनी होगी. पिछले वर्ष कोरोना महामारी की वजह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं.

पढ़ें- Uttar Pradesh Exit Polls पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से आया बड़ा बयान

UP Board 10th Class Date Sheet

  • हिंदी- मार्च 24
  • होम साइंस- मार्च 26
  • आर्ट- मार्च 28
  • कंप्यूटर- मार्च 30
  • इंग्लिश- अप्रैल 1
  • सोशल साइंस- अप्रैल 6
  • संस्कृत- अप्रैल 8
  • गणित- अप्रैल 11

UP Board 12th Class Date Sheet

  • हिंदी- 24 मार्च
  • भूगोल- 26 मार्च
  • गृह विज्ञान- 28 मार्च
  • कला- 30 मार्च
  • अर्थशास्त्र- 1 अप्रैल
  • कंप्यूटर- 4 अप्रैल
  • अंग्रेजी- 6 अप्रैल
  • रसायन विज्ञान/इतिहास- 8 अप्रैल
  • शारीरिक शिक्षा- 11 अप्रैल
  • गणित/जीव विज्ञान- 13 अप्रैल
  • भौतिक- अप्रैल 15
  • सामाजिक विज्ञान- अप्रैल 18
  • संस्कृत- 19 अप्रैल

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें