देश के 199 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे बम डिटेक्शन सिस्टम, 422 Sniffer Dog होंगे तैनात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 29, 2022, 11:39 AM IST

सांकेतिक तस्वीर

रेल मंत्रालय ने देश के 199 रेलवे स्टेशनों के लिए CCTV, यात्री व लगेज स्क्रीनिंग मशीन और बम डिटेक्शन सिस्टम लगाने की स्वीकृति दे दी है. इसके लिए रेलवे 322.19 करोड़ रुपये का खर्च करेगा.

डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सुरक्षा के लिहाज से देश के 199 रेलवे स्टेशनों पर बम डिटेक्शन सिस्टम (Bomb Detection System) लगाने का फैसला किया है. रेलवे उन सवेंदनशील स्टेशनों पर बम डिटेक्शन सिस्टम लगाएगा जो सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाते हैं. इसके लिए 322.19 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे के साथ बम डिटेक्शन सिस्टम की इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम की व्यवस्था भी होगी. 

इन संवदेनशील रेलवे स्टेशनों में 16 उत्तर प्रदेश के हैं. इनमें लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, फैजाबाद, मुरादाबाद, सहारनुपर, बरेली, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, झांसी, कानपुर और प्रयागराज स्टेशन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 'राष्ट्रपत्नी' विवाद में घिरे अधीर रंजन तो आई President Sonia Gandhi की याद, बोले- मैं अनाथ नहीं

रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति
रेल मंत्रालय ने इन चिह्नित स्टेशनों के लिए CCTV, यात्री व लगेज स्क्रीनिंग मशीन और बम डिटेक्शन सिस्टम लगाने की स्वीकृति दे दी है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय 194 लगेज स्क्रीनिंग मशीन, 69 अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम और 129 बम का पता लगाने वाले उपकरण रेलवे को मुहैया कराएगा.

ये भी पढ़ें- सिंगापुर दौरे पर नहीं जा सकेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार ने केंद्र और LG पर फोड़ा ठीकरा

Sniffer Dog किए जाएंगे तैनात
वहीं, विस्फोटकों का पता लगाने के लिए रेलवे की तरफ से 422 खोजी कुत्ते (Sniffer Dog) को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा 861 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. जिससे सुरक्षा में कोई चूक ना हो.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

indian Railway Bomb Detection System Ministry of Railways railway station