AAP को बड़ा झटका! उत्तराखंड चुनाव में सीएम फेस रहे अजय कोठियाल BJP में शामिल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 24, 2022, 10:11 PM IST

अजय कोठियाल भाजपा में शामिल

Ajay Kothiyal joins BJP: उत्तराखंड में भाजपा ने AAP को बड़ा झटका दिया है. AAP नेता अजय कोठियाल भाजपा में शामिल हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: पिछले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में शामिल हो गए हैं. अजय कोठियाल राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धाम की मौजूदगी में देहरादून में भाजपा में शामिल हो गए. कर्नल अजय कोठियाल ने कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

इस मौके पर राज्य के सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि एक फौजी का बेटा होने के नाते उन्हें पार्टी में एक पूर्व सैनिक का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने हमेशा महसूस किया कि कोठियाल का स्वभाव और आप की विचारधारा एक-दूसरे के अनुरूप नहीं है." धामी ने कहा, "भाजपा कोठियाल की पार्टी है, क्योंकि यह एकमात्र पार्टी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सैनिकों का सम्मान कर रही है."

कोठियाल ने कहा कि AAP में जाना उनके द्वारा लिया गया एक गलत और भावुकतापूर्ण निर्णय था. उन्होंने कहा, "भाजपा में आना एक गलती को सुधारने जैसा है. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, गलती को महसूस करने और उसे सुधारने में ही समझदारी है."

AAP ने इस बार उत्तराखंड में बड़ा लक्ष्य रखा था और विधानसभा की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे तथा मतदाताओं को रिझाने के लिए कई चुनावी तोहफों का भी वादा किया था. हालांकि पंजाब के ठीक उलट उत्तराखंड में AAP का खाता तक नहीं खुला. AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कोठियाल की गंगोत्री विधानसभा सीट पर जमानत जब्त हो गई थी. बताया जाता है कि उत्तराखंड चुनाव में AAP को मिली हार के बाद कोठियाल पार्टी द्वारा अपने साथ किए गए बर्ताव से खुश नहीं थे.

पढ़ें- Uttar Pradesh: क्या पार्टी बदलेंगे Azam Khan? जानिए दिया क्या जवाब

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.