Building Collapses: दिल्ली के सत्य निकेतन एरिया में इमारत गिरी, दो की मौत

यशवीर सिंह | Updated:Apr 25, 2022, 05:16 PM IST

Building Collapses in the Satya Niketan area

राजधानी नई दिल्ली के सत्य निकेतन एरिया में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई है. हादसे वाली जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

डीएनए हिंदी: राजधानी नई दिल्ली के सत्य निकेतन एरिया में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई है. दिल्ली के दमकल विभाग से मिली सूचना के अनुसार, इमारत के मलबे में 6 लोगों को निकाला हैं. इनमें से दो की मौत की खबर है. हादसे के बाद ही प्रशासन की कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थीं. दमकल विभाग ने 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा था. दमकल अधिकारियों ने बताया कि जो इमारत गिरी है, उसकी मरम्मत का काम किया जा रहा था.

पढ़ें- Prashant Kishor की कांग्रेस में एंट्री तय! सोनिया गांधी के घर हो रही अहम बैठक

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "हमें दोपहर लगभग 1:24 बजे सत्य निकेतन इमारत संख्या 173 में एक मकान गिरने की सूचना मिली. इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं."

पढ़ें- भारत के इस शहर में 1 रुपये लीटर बिक रहा Petrol, घंटों लाइनों में खड़े रहे लोग

उन्होंने बताया कि मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच पुलिस ने बताया कि उनकी टीम भी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान में मदद कर रही है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

दिल्ली इमारतें