Bihar Board BSEB 10th Result 2022: 79.88 फीसदी परीक्षार्थी पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 31, 2022, 03:50 PM IST

रिजल्ट की घोषणा के साथ ही करीब 16 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में मामूली सा ज्यादा रहा है.

डीएनए हिंदीः लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजे घोषित (Bihar Board 10th result) कर दिए हैं. मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी किया गया. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. 

परीक्षा में 487 मार्क्स के साथ रामायनी रॉय ने टॉप किया है. रामायनी औरंगाबाद दाऊदनगर हाईस्‍कूल की छात्रा हैं. 486 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर संयुक्‍त रूप से रहे. प्रज्ञा कुमार ने 485 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि चौथे नंबर पर निर्जला कुमारी रही. निर्जला ने 484 अंक प्राप्‍त किए हैं.

रिजल्ट की घोषणा के साथ ही करीब 16 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया. इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में मामूली सा ज्यादा रहा है. पिछले साल मैट्रिक का रिजल्ट 78.17 फीसदी रहा था, जबकि इस साल 79.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
 

ये भी पढ़ें- राजनीति के खेल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran khan का उखड़ जाएगा विकेट?

ऐसे चेक करें  रिजल्ट

 

इसके अलावा छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपने मोबाइल फोन से BIHAR10रोल-नंबर टाइप कर 56263 नंबर पर मैसेज करना होगा और रिजल्‍ट की डिटेल आपके मोबाइल फोन पर SMS के जरिए आ जाएगी.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

बिहार बोर्ड बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बिहार की खबर