पाकिस्तान से भटक कर भारत आ गया शख्स, BSF ने पाक रेंजर्स को सौंपा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 13, 2022, 09:50 AM IST

BSF hands over man to Pakistani Rangers. (फोटो क्रेडिट- ट्विटर/BSF GUJARAT)

BSF अधिकारियों ने 5 जनवरी को भी एक पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजर्स के हवाले किया था.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) से भटकर एक शख्स अनजाने में भारत आ गया था जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया. बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर ने कहा कि शख्स की पहचान भी हो गई है. शख्स पाकिस्तान में सिंध प्रांत के थारपारकर जिले का निवासी है. उसका नाम गुमानो है.

शख्स अपने परिजनों के साथ झगड़े के बाद घर से बाहर निकल आया था. गलती से वह भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था. भारत ने सद्भावना के तौर पर उसे पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया. बीएसएफ ने कहा है कि शख्स को मिरगी की बीमारी है और वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है.

बीएसएफ ने यह भी बताया है कि पाकिस्तानी नागरिक के दस भाई-बहन हैं. वह अनजाने में 9 या 10 फरवरी की रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया और कुडा-चपरिया लिंक रोड पर पहुंच गया. बीएसएफ के जवानों ने देखा कि कोई शख्स पाकिस्तान से भारत आ रहा है.

साइकिल के पहिये में छिपाकर ले जा रहे थे 9.97 लाख की बांग्लादेशी टका, BSF ने पकड़ा, देखें Video

बेहद बीमार था शख्स!

बीएसएफ की 56वीं बटालियन के जवानों उसे पकड़ लिया. बीएसएफ का कहना है कि शख्स की हालत बहुत खराब थी. बीएसएफ के जवानों ने उसे पहले पानी पिलाया फिर खाना भी दिया. फ्लैग मीटिंग के बाद उसे पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया. बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह एक पाकिस्तानी नागरिक को इस साल पांच जनवरी को भी सौंप दिया गया था.

और भी पढ़ें-
दाऊद इब्राहिम का खास सहयोगी Abu Bakar यूएई में अरेस्ट, भारत आकर मुंबई ब्लास्ट के खोलेगा राज?
Pakistan: इमरान खान के 49 वर्षीय सांसद ने तलाक वाले दिन 18 साल की लड़की से रचाई शादी

 

पाकिस्तान बीएसएफ पाकिस्तानी नागरिक पाक रेंजर्स गुजरात बॉर्डर