'खुद तो मुख्यमंत्री बन नहीं सकते'...अखिलेश यादव पर Mayawati ने कसा सियासी तंज

| Updated: Apr 29, 2022, 01:43 PM IST

बसपा चीफ मायावती. (फोटो-PTI)

मायावती और अखिलेश यादव के बीच सियासी तल्खियां लगातार बढ़ रही हैं. दोनों के बीच अब जुबानी जंग चल रही है.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों मायावती (Mayawati) के निशाने पर हैं. मायावती ने कहा है कि जो खुद मुख्यमंत्री बनने का अपना सपना पूरा नहीं कर सकते तो फिर वह दूसरों का प्रधानमंत्री बनने का सपना कैसे पूरा करेंगे. मायावती ने दावा किया कि सपा अध्यक्ष का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है. 

मायावती ने शुक्रवार को कहा, 'सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबंधन करके भी जब अपना मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का प्रधानमंत्री बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं?'

समाजवादी पार्टी की वजह से सत्ता में लौटी है BJP, मायावती ने क्यों कहा?

कैसे शुरू हुई सियासी तकरार?

अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा, 'सपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अपना वोट बीजेपी को ट्रांसफर कर दिया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी मायावती को राष्ट्रपति बनाती है या नहीं.'  मायावती ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी में फिर से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने और आगे चलकर देश की प्रधानमंत्री बनने का ही सपने देख सकती हूं लेकिन देश का राष्ट्रपति बनने का सपना मैं कभी भी नहीं देख सकती.'

जब मायावती ने की अमित शाह की तारीफ, कहा- यह उनका बड़प्पन है कि...

जारी है मायावती-अखिलेश में जुबानी जंग

मायावती के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह भी यही चाहते थे और पिछली बार इसीलिए उनकी पार्टियों का गठबंधन बनाया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनका गठबंधन जारी रहता, तो बसपा और डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के अनुयायियों ने देखा होता कि कौन प्रधानमंत्री बनता. 

हम परिवार वाले नहीं है लेकिन परिवार का दर्द समझते हैं, क्यों बोले पीएम मोदी?

'यूपी में कभी नहीं होगा सपा राज'

शुक्रवार को मायावती ने ट्वीट के जरिये अखिलेश यादव के बयान को बचकाना करार देते हुए कहा, 'जो पिछले लोकसभा चुनाव में, बीएसपी से गठबंधन करके भी, यहां खुद पांच सीटें ही जीत सके, तो फिर वो बीएसपी की मुखिया को कैसे पीएम बना पायेंगे? इनको ऐसे बचकाने बयान देना बंद करना चाहिए.' मायावती ने कहा, 'मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूं. अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है.'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.